इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलॉन्ग में हुई राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की जांच अब तेजी पकड़ती नज़र आ रही है। इस केस में नया मोड़ तब आया जब शिलॉन्ग पुलिस की एक टीम इंदौर पहुँची और देवास नाका स्थित फ्लैट की तलाशी ली। यह वही फ्लैट है जहाँ सोनम के हत्या के बाद रुकने की संभावना जताई जा रही थी।
Read More : Ambikapur Crime News: बहु को हवस का शिकार बनाना चाहता था ससुर… इंकार किया तो कुल्हाड़ी से मारकर जमीन में दफनाया, अब कब्र से निकल रही सच्चाई
Raja Raghuvanshi Murder Case: सूत्रों के अनुसार शिलॉन्ग पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में फ्लैट का ताला खुलवाया और पूरे घर की बारीकी से तलाशी ली। तलाशी की यह प्रक्रिया बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई ताकि किसी तरह की जानकारी लीक न हो।
Read More : Dongargarh Crime News: दोस्त की गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर चुपके-चुपके बात करता था युवक… पता चला तो कर दिया ये कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान
Raja Raghuvanshi Murder Case: बताया जा रहा है कि पुलिस को फ्लैट से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। वहीं, शिलॉन्ग पुलिस अब सोनम के परिजनों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इस पूछताछ में सोनम और राजा के रिश्ते, उनके व्यवहार और हनीमून से पहले की गतिविधियों को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी। इसके साथ ही इंदौर में सोनम के आने की संभावना में परिवार की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
"राजा रघुवंशी हत्या केस" में सोनम की क्या भूमिका है?
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी मुख्य संदिग्धों में से एक है। शिलॉन्ग पुलिस उसे लेकर जांच कर रही है और इंदौर में भी उसके ठहराव की जांच की जा रही है।
"शिलॉन्ग पुलिस इंदौर फ्लैट" की तलाशी क्यों ले रही है?
पुलिस को शक है कि सोनम ने हत्या के बाद इंदौर के देवास नाका स्थित फ्लैट में कुछ समय बिताया था। इसी कारण वहां से संभावित साक्ष्य जुटाने के लिए तलाशी ली गई।
क्या "सोनम और राजा के रिश्ते" को लेकर कोई जानकारी सामने आई है?
सूत्रों के अनुसार, सोनम और राजा के रिश्ते में तनाव था और पुलिस उनकी शादी से पहले और हनीमून के दौरान के व्यवहार की जांच कर रही है।
क्या "सोनम के परिजनों से पूछताछ" की जाएगी?
हाँ, शिलॉन्ग पुलिस सोनम के परिजनों से भी पूछताछ करने की योजना बना रही है ताकि घटना के पीछे की संभावित वजहों और पारिवारिक भूमिका को समझा जा सके।
क्या "इंदौर फ्लैट" से कोई सबूत मिला है?
फिलहाल पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि फ्लैट से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।