Raja Raghuvanshi Murder Case: सच छुपा रही है सोनम की फैमिली? राजा रघुवंशी के भाई ने लगाए गंभीर आरोप, नार्को टेस्ट की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान

Raja Raghuvanshi Murder Case: सच छुपा रही है सोनम की फैमिली? राजा रघुवंशी के भाई ने लगाए गंभीर आरोप, नार्को टेस्ट की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 02:25 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 04:29 PM IST

Raja Raghuvanshi Murder Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला,
  • भाई विपिन ने सोनम के परिवार पर लगाए गंभीर आरोप,
  • नार्को टेस्ट की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान,

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर से राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक बड़े चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है। आरोपियों से लगातार कड़ाई से पूछताछ के बाद अहम राज उगल रहे है अब इस ममम्ले में एक और बड़ा बयान सामने आया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने नार्को टेस्ट की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही है।

Read More : होटल में युवती के साथ इस हाल में थे साहिल, बजरंग दल को भनक लगते ही रूम में दी दबिश, फिर लड़की का जवाब सुनकर उड़ गए होश

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई विपिन ने कहा कि सोनम के परिवार ने अभी तक यह नहीं माना है कि सोनम दोषी है। राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब सोनम के परिवार पर भी सवाल उठने लगे हैं। विपिन रघुवंशी ने कहा है कि अगर सोनम का पिंडदान करना होता, तो उसका परिवार अब तक कर चुका होता। विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम के परिवार को सब कुछ पता है, लेकिन वे कई बातें छुपा रहे हैं। इसी कारण वे सोनम के माता-पिता और भाई गोविंद के नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं।

Read More : एक्शन मोड में आए कलेक्टर साहब! लेट आने वाले कर्मचारियों से कान पकड़कर मंगवाई माफी, ऑफिस गेट पर लगाया दरबार

Raja Raghuvanshi Murder Case: विपिन ने गोविंद पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया और कहा कि गोविंद एक बिजनेसमैन है और जानता है कि परिवार के साथ कैसे खेला जाता है। विपिन ने आशंका जताई कि सोनम ने राजा की हत्या के बाद ही राज से शादी की होगी। उन्होंने यह सवाल उठाया कि सोनम के माता-पिता ने अब तक यह क्यों नहीं कहा कि उनकी बेटी गुनहगार है।

Read More : Diarrhea Outbreak in Bilaspur: रतनपुर में डायरिया का विस्फोट, अस्पताल में बेड फुल, एक डॉक्टर के भरोसे सैकड़ों मरीज

Raja Raghuvanshi Murder Case: वहीं सृष्टि द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने पर भी विपिन ने कहा कि उसे यह बताया गया था कि ऐसे वीडियो केस को प्रभावित कर सकते हैं। जो वीडियो उसने डाला था, उसके लिए उसे माफ़ी मांगने को भी कहा गया था। विपिन ने साफ तौर पर कहा कि अब नार्को टेस्ट की मांग को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।

राजा रघुवंशी हत्याकांड क्या है?

"राजा रघुवंशी हत्याकांड" एक चर्चित आपराधिक मामला है जिसमें इंदौर के निवासी राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी। इसमें सोनम और उसके परिवार पर संदेह जताया जा रहा है।

राजा रघुवंशी केस में सोनम का क्या रोल है?

"राजा रघुवंशी केस में सोनम" मुख्य आरोपियों में से मानी जा रही है। अभी तक उसके परिवार ने यह स्वीकार नहीं किया है कि वह दोषी है, जिससे शक और गहरा गया है।

राजा रघुवंशी केस में नार्को टेस्ट की मांग क्यों हो रही है?

"राजा रघुवंशी केस में नार्को टेस्ट" की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि विपिन रघुवंशी का कहना है कि सोनम का परिवार सच्चाई छुपा रहा है और नार्को टेस्ट से सच्चाई सामने आ सकती है।

गोविंद रघुवंशी पर क्या आरोप हैं?

"गोविंद रघुवंशी पर आरोप" यह है कि वह एक बिजनेसमैन होने के बावजूद पूरे मामले में वादाखिलाफी कर रहा है और परिवार को बचाने का प्रयास कर रहा है।

क्या राजा रघुवंशी केस सुप्रीम कोर्ट तक जाएगा?

जी हाँ, विपिन रघुवंशी ने साफ कहा है कि अगर नार्को टेस्ट की अनुमति स्थानीय स्तर पर नहीं मिलती तो वे "राजा रघुवंशी केस सुप्रीम कोर्ट" तक ले जाएंगे।