Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी मर्डर केस में काली गुड़िया का रहस्य, तंत्र-मंत्र से वश में करने का आरोप, सोनम पर परिवार का सनसनीखेज खुलासा
राजा रघुवंशी मर्डर केस में काली गुड़िया का रहस्य, तंत्र-मंत्र से वश में करने का आरोप...Raja Raghuvanshi Murder: The mystery of the black doll
Raja Raghuvanshi Murder | Image Source | IBC24
- राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़,
- अब तंत्र-मंत्र और काली गुड़िया का एंगल आया सामने,
- परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक रहस्यमयी मोड़ सामने आया है। अब तक यह मामला केवल हत्या और साज़िश तक सीमित माना जा रहा था लेकिन अब इसमें काले जादू और तंत्र-मंत्र का एंगल भी जुड़ गया है। आरोप है कि सोनम ने राजा को एक काली गुड़िया दी थी जिसके बाद से घर में अजीब घटनाएं होने लगीं।
Raja Raghuvanshi Murder: राजा के भाई विपिन ने यह आरोप लगाए हैं कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। इसके कुछ दिन बाद यानी 18 मई को राजा के घर में एक काली गुड़िया टांगी गई। परिजनों का कहना है कि यह कोई साधारण गुड़िया नहीं थी बल्कि सोनम ने इसके माध्यम से तांत्रिक क्रिया की थी जिससे राजा वश में आ गया था।
Raja Raghuvanshi Murder: विपिन के अनुसार 17 मई को राजा और सोनम उज्जैन में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं से लौटने के बाद सोनम ने राजा को वह गुड़िया दी थी जिसे राजा के पिता ने घर में टांग दिया था। गुड़िया के घर में लगने के बाद से वहां छन-छन की आवाज़ें सुनाई देने लगीं। जब घर के एक पंडित ने इस पर आपत्ति जताई और इसे हटाने की सलाह दी तो परिवार ने गुड़िया हटा दी। राजा के भाई का अंदेशा है कि सोनम ने किसी तांत्रिक से राजा पर वशीकरण क्रिया करवाई थी। हालांकि अब इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



