Indore Suicide News: वीडियो कॉल पर कहा ‘अलविदा’.. पति लाइव देखता रहा पत्नी की मौत!.. दो शादियां, दो मौतें.. तीसरा शिकार खुद! सामने आई मौत की सस्पेंस भरी कहानी
इंदौर से एक बेहद चौंकाने वाला आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां शहर के एरोड्रम इलाके में एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी.. आइए जानते हैं पूरी घटना के बारे में।
Indore Suicide News / Image Source: IBC24
- वीडियो कॉल पर महिला ने फांसी लगाई।
- आत्महत्या से पहले अपने पति शिवा को वीडियो कॉल किया।
- पुलिस जांच के अनुसार महिला लंबे समय से तनाव में चल रही थी।
Indore Suicide News: इंदौर: इंदौर से एक बेहद चौंकाने वाला आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां शहर के एरोड्रम इलाके में 24 साल की महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी लेकिन इस मौत के पीछे की कहानी हैरतअंगेज़ है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला?
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के आराधना नगर में रहने वाली 24 वर्षीय मुस्कान खेडेकर ने बुधवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान ने फंदा लगाने से पहले अपने पति शिवा को वीडियो कॉल किया था लेकिन उस समय शिवा तीन ईमली इलाके में स्थित गोदाम पर काम कर रहा था, वीडियो कॉल में मुस्कान ने अपनी आवाज बंद कर दी और फंदे की तरफ बढ़ने लगी, ये देखकर शिवा घबरा गया। उसने तुरंत अपने मालिक को फोन किया, मालिक ने एक परिचित को मौके पर भेजा लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी और मुस्कान की मौत हो चुकी थी। मुस्कान और शिवा की शादी को अभी दो साल ही हुए थे।
Indore Suicide News: मुस्कान की ये दूसरी शादी थी। उसके पहले पति की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी थी। मुस्कान का एक 5 साल का बच्चा भी है, जिसे उसने घटना से पहले सुला दिया था, पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान लंबे समय से तनाव में थी। परिवार में लगातार मौतें होने के कारण वो डिप्रेशन में चल रही थी। आत्महत्या का कारण फ़िलहाल डिप्रेशन ही माना जा रहा है लेकिन पुलिस की आगे की कार्यवाई में ही असल बात सामने आएगी।
इन्हें भी पढ़ें:
- Gold Price Today 20 November: सोना 93000 रुपए तोला, शादियों के सीजन में गहना बनाने का आया सुनहरा अवसर, जल्द करें दोबारा नहीं मिलेगा मौका
- Share Market Today 20 November: गिफ्ट निफ्टी की चाल ने बढ़ाई धड़कनें! कहीं ये भारतीय बाजार की जबरदस्त शुरुआत के संकेत तो नहीं?
- 2025 का सबसे बड़ा डिजिटल सस्पेंस खत्म! इन ऐप्स ने मारी बाजी, गूगल प्ले की लिस्ट देख रह जाएंगे दंग!

Facebook



