Served Liquor in Barat: पीछे बाराती…आगे शराब की गाड़ी, राहुल की शादी में पान पराग से नहीं…बल्कि शराब से हुआ बारातियों का स्वागत, खुलेआम बीच सड़क पर छलकाए जाम

Served Liquor in Barat: पीछे बाराती...आगे शराब की गाड़ी, राहुल की शादी में पान पराग से नहीं...बल्कि शराब से हुआ बारातियों का स्वागत, खुलेआम बीच सड़क पर छलकाए जाम

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 10:05 AM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 10:10 AM IST

Served Liquor in Barat: पीछे बाराती...आगे शराब की गाड़ी / Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में बारात में खुलेआम शराब परोसी गई
  • एक गाड़ी को बार बनाकर शराब बारातियों को परोसी जा रही थी
  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की

इंदौर: Served Liquor in Barat देशभर में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और गांव, गली और मोहल्लों में शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही है। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कई तरह के इंतजाम कर रहे हैं। इन दिनों प्लेन से दुल्हन विदा करके लाने का ट्रेंड जमकर चल रहा है। लेकिन आज हम जो आपको शादी का वीडियो दिखाने वाले हैं तो बिल्कुल हट के है। दावा है कि आज तक आपने ऐसी शादी नहीं देखी होगी।

Read More: Roti me Thuk Lagate Video: शादी में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला शख्स गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद मच गया था बवाल

Served Liquor in Barat कुछ समय पहले टीवी पर एक विज्ञापन आता था जिसमें ये कहा जाता था कि ‘बारातियों का स्वागत पान पराग से होना चाहिए’। लेकिन यहां तो बारातियों का स्वागत तो शराब से किया गया है। जी हां इंदौर में बारात के दौरान खुलेआम शराब परोसी गई है। बाकायदा इसके लिए एक गाड़ी को बार बनाया गया था और वहां काउंटर में बैठा शख्स लोगों को पैग बनाकर दे रहा था।

Read More: UP News: प्रेमी के साथ बच्चे को परीक्षा दिलाने ले गई पत्नी, देखते ही ठनका पति का माथा, उठाया ये खौफनाक कदम 

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात के आगे-आगे शराब की गाड़ी चल रही है और गाड़ी में बैठा वेटर बारातियों को शराब परोस रहा है। वहीं, डीजे पर ‘राहुल की बारात’ लिखा हुआ है। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और जांच में जुट गई है।

Read More: Holi celebration in Holkar College : इस कॉलेज में होली कार्यक्रम की नहीं मिली अनुमति, तो कॉलेज में स्टूडेंट्स ने बिजली बंद कर किया ये शर्मनाक कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान

 

क्या इंदौर में बारात में शराब परोसी गई थी?

हां, इंदौर में एक बारात के दौरान खुलेआम शराब परोसी गई थी और इसके लिए एक गाड़ी को बार बनाया गया था।

वीडियो में क्या दिख रहा था?

वीडियो में एक गाड़ी बारात के आगे-आगे चल रही थी, जिसमें वेटर बारातियों को शराब परोस रहा था। डीजे पर 'राहुल की बारात' लिखा हुआ था।

क्या पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है?

हां, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।

क्या यह घटना इंदौर के किसी खास इलाके में हुई थी?

हां, यह घटना इंदौर में हुई थी, लेकिन सटीक स्थान का उल्लेख नहीं किया गया है।

क्या यह घटना सामान्य शादियों से हटकर थी?

हां, इस घटना में शराब का परोसा जाना और बारातियों का स्वागत शराब से करना बिल्कुल हटकर था, जो आमतौर पर शादियों में नहीं होता।