Sonam Raghuwanshi Indore Latest News: सोनम रघुवंशी मामले में सनसनीखेज खुलासा / Image Source: IBC24
इंदौर: Sonam Raghuwanshi Indore Latest News 16 दिन से लापता सोनम रघुवंशी को आखिरकार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर हाईवे के एक ढाबा से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। जहां एक ओर मेघालय पुलिस ने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरी ओर अब मामले में लव मैटर भी सामने आ रहरा है। बताया जा रहा है कि सोनम ने ही सुपारी देकर पति राजा की हत्या करवाई थी। सोनम की गिरफ्तारी के बाद ढाबा वाले का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं।
Sonam Raghuwanshi Indore Latest News मिली जानकारी के अनुसार सोनम का इंदौर के किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी के साथ ही मिलकर राजा की हत्या की पूरी साजिश रची गई है। खबर तो ये भी मिल रही है कि सोनम ने राजा के साथ शादी से पहले ही प्रेमी के साथ मिलकर पूरी कहानी बना ली थी। लेकिन आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि सोनम और राजा ने लव मैरिज की थी। यानि यहां एक फूल दो माली वाली कहानी है। सोनम का दो दो लोगों से अफेयर चल रहा था।
सोनम को जिस ढाबा से गिरफ्तार किया गया है उसके मालिक ने भी मामले में बड़ा खुलासा किया है। ढाबा संचालक ने बताया कि एक युवती देर रात करीब 1 बजे ढाबे पर आई और मोबाइल मांगी। उसने बताया कि वो अपने घर में फोन करने के लिए मोबाइल मांगी। मेरे ही मोबाइल से ही उसने अपने घर पर कॉल किया और बात किया। इसके बाद मैंने पुलिस को कॉल किया, फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
▶️गिरफ्तारी से पहले सोनम ने ढाबे वाले से उसका फोन मांगकर इंदौर बातचीत की थी।#SonamRaghuvanshi #RajaRaghuvanshi #IndoreCouple #Ghazipur pic.twitter.com/k4mVHnRbvT
— IBC24 News (@IBC24News) June 9, 2025
Read More: Rate Cut Impacts: RBI का रेट कट बना गेमचेंजर… ये स्टॉक्स बना सकते हैं मालामाल!
वहीं, सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा, “शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी और वहां(मेघालय) की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी ऐसा काम क्यों करेगी (अपने पति को मार डालेगी)? मेघालय पुलिस पूरी तरह झूठ बोल रही है। मैं गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की अपील करता हूं, मेरी बेटी 100% बेगुनाह है।”
मामले में उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कहा, “सोनम रघुवंशी ने सुबह करीब 3 बजे अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है। गाजीपुर पुलिस उसे अस्पताल ले गई और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर ले गई। इस मामले की जांच के लिए मेघालय पुलिस इंदौर में मौजूद थी। गाजीपुर पहुंचते ही सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस को सौंप दिया जाएगा। यूपी पुलिस ने सोनम रघुवंशी से पूछताछ नहीं की है।”
#WATCH लखनऊ: इंदौर लापता दंपत्ति मामले पर उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कहा, “सोनम रघुवंशी ने सुबह करीब 3 बजे अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है। गाजीपुर पुलिस उसे अस्पताल ले गई और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप… pic.twitter.com/VJj4uLp1PG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा, “मैंने रात करीब 2 बजे गोविंद से बात की। उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में है। तब हमने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और तब यूपी पुलिस वहां पहुंची है और उसे वहां से सुरक्षित लेकर गई है। सोनम को पुलिस ने पकड़ लिया। उसने आत्मसमर्पण नहीं किया। यूपी और मेघालय पुलिस बोल रही है कि सोनम ने आत्मसमपर्ण किया है ये बात झूठ है और अभी सोनम आरोपी मानी नहीं गई। जब तक सोनम ये बात खुद नहीं बोलेगी तब तक हम कबूल नहीं करेंगे…दोनों (राजा और सोनम) अपनी शादी में खुश थे। दोनों परिवार बहुत खुश थे, हमें कभी नहीं लगा कि वे दुखी हैं। दोनों की मर्जी से शादी हुई थी। पुलिस ने मेरे भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं सौंपी है। मेघालय के सीएम कहते रहते हैं कि पुलिस इस मामले में 24×7 काम कर रही है, लेकिन हम एसपी को फोन करते रहे, लेकिन उन्होंने कभी हमारा फोन नहीं उठाया। हमें नहीं पता कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची। हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश पुलिस और सीबीआई इस मामले की जांच करें। शिलांग पुलिस ने हमारे साथ विवरण साझा नहीं किया। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर सोनम इस मामले में शामिल है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए।”
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के पास सोनम रघुवंशी के मिलने पर राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा, “मैंने रात करीब 2 बजे गोविंद से बात की। उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में है। तब हमने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और तब यूपी पुलिस वहां पहुंची… pic.twitter.com/zVsKPOmN7G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025