Reported By: Anshul Mukati
,Indore Couple Missing Case/ Image Credit: IBC24
इंदौर। Indore Couple Missing Case: इंदौर की नवविवाहित सोनम रघुवंशी की शिलांग में रहस्यमयी तरीके से हुई गुमशुदगी का मामला लगातार गहराता जा रहा है। सोनम के पति राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिल चुका है, लेकिन सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस बीच सोनम की तलाश में शिलांग पहुंचे उसके भाई गोविंद रघुवंशी को अज्ञात लोगों से धमकियां मिल रही हैं, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है। वहीं रघुवंशी समाज ने इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की है, शिवराज सिंह चौहान ने मामले में खुद शिलांग में मौजूद गोविन्द से बात की और मामले में अमित शाह से चर्चा करने का आश्वासन दिया। माना जा रहा है की इस मामले में जल्द अब सीबीआई जाँच का निर्णय हो सकता है।
बता दें कि, शिलांग में लापता सोनम रघुवंशी के मामले में अब सीबीआई जाँच की मांग प्रमुखता से उठ रही है। सोनम को तलाशने शिलॉन्ग गए भाई गोविन्द को भी धमकियां मिलने के बाद अब इस मामले में रघुवंशी समाज ने भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की है। धमकियों को गंभीरता से लेते हुए गोविंद ने शिलांग में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी गोविंद को सतर्क रहने की सलाह दी है। परिवार का कहना है कि, 5 लाख रुपये का इनाम घोषित होने के बाद से यह मामला कुछ लोगों की नजरों में आ गया है और खतरे की आशंका बढ़ी है।
परिवार की चिंता को देखते हुए इस मामले में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोविंद से फोन पर बात कर उन्हें हर संभव मदद और सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। सूत्रों के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह से भी इस मामले पर चर्चा की है, ताकि जांच में तेजी लाई जा सके, इधर, रघुवंशी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल भी शिवराज सिंह चौहान से मिला और मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग रखी।
Indore Couple Missing Case: प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि, स्थानीय पुलिस से ज्यादा उम्मीद नहीं है। इसलिए अब राष्ट्रीय एजेंसी से जांच कराना जरूरी है, इस बीच इंदौर स्थित राजा रघुवंशी के घर पर सोनम की तलाश को लेकर एक भावुक पोस्टर भी लगाया गया है, जिसमें लिखा है, सोनम रघुवंशी की यही पुकार, कब देखेंगे घर का द्वार, इस पोस्टर ने पूरे मोहल्ले को भावुक कर दिया है, लोग अब सिर्फ एक ही सवाल पूछ रहे हैं की सोनम कहां है।