Bijapur Naxal Encounter Update: लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 2 हार्डकोर नक्सल लीडर समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद, मौके से मिले कई हथियार

Bijapur Naxal Encounter Update: लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 2 हार्डकोर नक्सल लीडर समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद, मौके से मिले कई हथियार

  • Reported By: Santosh Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 04:01 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 04:10 PM IST

Khargone Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़ जारी।
  • 2 हार्डकोर नक्सल लीडर समेत 7 नक्सली ढेर।
  • 3 दिनों से जारी है बड़ा नक्सल ऑपरेशन।

बीजापुर। Bijapur Naxal Encounter Update: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने कुल 07 माओवादी लीडरो को ढेर कर शव बरामद करने मे सफलता मिली है। नेशनल पार्क ईलाके मे लाल आतंक का सफाया नजर आ रहा है। मारे गये नक्सलीयों मे सेंट्रल कमेटी सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना राज्य कमेटी सदस्य भास्कर के शव भी शामिल है।

Read More: Kawardha Crime News: ऑनलाइन ठगी में शामिल आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 16 राज्यों में दर्ज हैं 56 मुकदमे 

बता दें कि, बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों की तीन दिनों के लगातार में अब तक 05 व 06 और 07 जून 2025 को हुई कई जगह के मुठभेड़ों के बाद कुल 07 नक्सली शव बरामद किए गए है। 05 जून 2025 को सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) सुधाकर उर्फ गौतम का शव बरामद किया गया। वहीं इसके बाद, 06 जून 2025 को तेलंगाना स्टेट कमेटी (TSC) सदस्य भास्कर का शव बरामद हुआ। इसके बाद 06 और 07 जून की दरम्यानी शाम को हुई मुठभेड़ों के दौरान तीन और माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए। इसी कड़ी में आज यानी 07 जून को, दो और नक्सली शव माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद बरामद किए गए।

Read More: Road Accident News: तेल टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मची अफरातफरी 

पुलिस अधिकारी में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, अब तक बरामद नक्सली शवों का विवरण में सुधाकर उर्फ गौतम- सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM),भास्कर – तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य (TSC), दो महिला नक्सली कैडर व तीन पुरुष नक्सली कैडर है जिनकी शिनाक्त नहीं हुई। सुरक्षा बलों द्वारा बरामद पाँच अज्ञात नक्सली शवों की पहचान करने का प्रयास करें रहे है। शवों की बरामदगी के साथ-साथ, मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद का एक बड़े जखीरा, जिसमें दो AK-47 राइफलें भी शामिल हैं, जब्त किया गया।

Read More: Governor Reached Khan Sir Coaching: बकरीद के मौके पर खान सर के कोचिंग पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, निरीक्षण कर जमकर की तारीफ, देखें वीडियो 

Bijapur Naxal Encounter Update: अधिकारी ने ये भी बताया कि, कुछ सुरक्षा बल के जवानों को सर्पदंश, मधुमक्खी के डंक, डिहाइड्रेशन और अन्य अभियान संबंधी कारणों से चोटें आई हैं। उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया जा रहा है। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं। आस-पास के जंगल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान वर्तमान में जारी हैं, ताकि बाकि माओवादी कैडरों की खोज की जा सके और पूरे क्षेत्र को पूर्णतः सुरक्षित बनाया जा सके।

बीजापुर में 7 नक्सलियों के शव बरामद होने की घटना कब और कहाँ हुई?

यह घटना छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक नक्सल प्रभावित नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

क्या बीजापुर में हुए मुठभेड़ के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी घायल हुआ?

अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऑपरेशन में कोई सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

क्या कोई हथियार भी जब्त किए गए?

हाँ, मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्रियां भी बरामद की गईं।