मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेत खनन के दौरान तीन लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेत खनन के दौरान तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 5, 2024 / 08:42 PM IST,
    Updated On - June 5, 2024 / 08:42 PM IST

जबलपुर, पांच जून (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बुधवार को रेत खनन के दौरान रेत के टीले में दबने से एक महिला और उसके बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना कटरा रामखिरिया गांव में नदी किनारे हुई।

उन्होंने बताया कि गांव में मंदिर निर्माण के लिए कुछ लोग रेत की खुदाई कर रहे थे कि तभी रेत का एक बड़ा टीला उनके ऊपर गिर गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुन्नी बाई (50), उसके बेटे मुकेश (35) और राजकुमार खटीक (25) नाम के एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार जारी है।

शर्मा ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र