Vaishali Thakkar Suicide इंदौर: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को 4 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी को शुक्रवार देर शाम पालदा स्थित उसके ऑफिस पर लेकर पहुंची जहां से पुलिस ने दो मोबाइल जप्त किए हैं। वही राहुल के अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पुलिस को मिले हैं। पुलिस आरोपी राहुल नवलानी को उसके घर भी लेकर गई थी। लेकिन घर पर किसी सदस्य की मौजूदगी नहीं थी। इसलिए पुलिस घर पर सर्चिंग नहीं कर पाई । जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वैशाली के मंगेतर मितेश को कहा है, कि राहुल ने वैशाली से संबंधित क्या मैसेज और वीडियो उन्हें भेजे थे उनकी जानकारी वे पुलिस को भेजें ।
Vaishali Thakkar Suicide इन्वेस्टिगेशन में यह भी सामने आया है कि राहुल और वैशाली जब गोवा साथ में घूमने गए थे। तब राहुल ने वैशाली के साथ जो फोटो वीडियो लिए थे वही फोटो वीडियो उसने वैशाली के मंगेतर को भेजकर उसकी शादी तुड़वाने का प्रयास किया था। और इसी के चलते वैशाली के मंगेतर मितेश उनसे शादी करने के लिए पीछे हट रहे थे। फिलहाल पुलिस ने वैशाली के जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब किए हैं। वे लॉक है उन्हें भोपाल भेजा गया है और उसके भी चैटिंग पुलिस रीकवर कर रही है।
Read More: दिवाली पर युवाओं को तोहफा, 75 हजार युवाओं को मोदी सरकार देगी नौकरी, इन पदों पर होगी भर्ती
Viral Video Of Farmers : खाद के लिए लाइन में…
8 hours ago