MP IPS Transfer | Photo Credit: IBC24
भोपाल: MP Transfer News प्रदेश के गृह विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने में आईपीएस अधिकारियों को तबादला हुआ है। एक साथ 10 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। साथ ही 8 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के भी तबादले हुए है। इस संबंध में मध्यप्रदेश गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, उज्जैन जिले में महिदपुर और नागदा में और धार में IPS अधिकारियों को नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
वहीं गृह विभाग ने डीएसपी स्तर के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को भी एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है, ये अधिकारी वर्तमान में कहीं एसडीओपी, कहीं नगर पुलिस अधीक्षक, कहीं डीएसपी, कहीं कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाल रहे हैं।