Face to Face: 29 सीटों पर हार करारी..अब बड़ी सर्जरी की तैयारी! क्या बंपर जीत के बाद बीजेपी में सब कुछ ठीक है?

Face to Face: 29 सीटों पर हार करारी..अब बड़ी सर्जरी की तैयारी! क्या बंपर जीत के बाद बीजेपी में सब कुछ ठीक है?

Face to Face: 29 सीटों पर हार करारी..अब बड़ी सर्जरी की तैयारी! क्या बंपर जीत के बाद बीजेपी में सब कुछ ठीक है?
Modified Date: June 15, 2024 / 11:22 pm IST
Published Date: June 15, 2024 11:22 pm IST

भोपाल: कांग्रेस हार के सदमें मे है। वो हार जो ऐतिहासिक हो चुकी है। क्योंकि अब तक एमपी में कांग्रेस की इतनी बुरी हार हुई नहीं थी। जाहिर है अब कांग्रेस के भीतर के जयचंदों को चिन्हित कर उन पर एक्शन की तैयारी है, लेकिन सवाल ये है कि कांग्रेस की इस सर्जरी का पैमाना आखिर क्या होगा? क्या पार्टी को कमजोर करने वाले इस बार भी बच जाएंगे या फिर उन्हें सच मे सजा मिलेगी? सवाल ये भी है कि क्या कार्रवाई बड़े नेताओं पर भी होगी या फिर इस बार भी प्यादे ही शहीद हो जाएंगे?

Read More: सोयाबीन ऑयल पैकेजिंग प्लांट में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद

कांग्रेस हाल के दोनों चुनावों में बुरी तरह हार चुकी है। लोकसभा चुनावों में तो कांग्रेस पूरे प्रदेश से साफ हो गयी है। जाहिर है अब कांग्रेस को बड़ी सर्जरी की ज़रुत महसूस हो रही है और उस सर्जरी के लिए हाईकमांड ने एमपी कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह को फ्री हैंड भी दे दिया है। खबर मिली है कि लोकसभा चुनावों में हार की पूरी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। बस अब कार्रवाई का इंतजार है और उस कार्रवाई के लिए एक बैठक की औपचारिकता भर बची है।

 ⁠

Read More: बस्तर में आज फिर कम हुए 12 नक्सली, 4 गिरफ्तार 8 मारे गए, एक जवान शहीद दो घायल 

अंदरखाने की मानें तो कांग्रेस की इंटरनल रिपोर्ट में कई जिलाध्यक्षों की नीयत पर भी सवाल खड़े हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारियों ने चुनावों में शिद्दत से काम नहीं किया। लोकसभा चुनावों के प्रभारियों ने भी कामचोरी की। पीसीसी और एआईसीसी को ऑब्जर्वरों ने गलत फीडबैक दिया। कांग्रेस के मंडलम और सेक्टर पर काम करने वाले पदाधिकारियों ने कांग्रेस की गारंटी को वोटर्स तक नहीं पहुंचाया।

Read More: Badrinath Highway Accident: रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत इन नेताओं ने जताया दुख 

ना सिर्फ पीसीसी के पदाधिकारियों की रिपोर्ट जुटायी गयी है। बल्कि बूथ पर काम करने वाले कांग्रेस वर्कर और पोलिंस एजेंट्स के आखिरी मौके पर गच्चा देना भी कांग्रेस की रिपोर्ट में शामिल है। अब हाईकमांड के सामने संकट तो ये है कि कैसे एमपी में कांग्रेस को खड़ा किया जाए। क्योंकि जीतू पटवारी की कप्तानी कांग्रेस के कई क्षत्रपों को हजम नहीं हो रही है। पटवारी पर मनमानी करने के आरोप लग रहे हैं। पटवारी के कार्यकाल में 20 हजार कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने की चर्चाएं दिल्ली में हो रही हैं।

Read More: 21 जून के बाद खुलेगी इन राशि वालों की किस्मत, होगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

ना सिर्फ कार्यकर्ता बल्कि सुरेश पचौरी जैसे खाटी कांग्रेस नेताओं और मौजूदा विधायकों का कांग्रेस छोड़ना भी आलाकमान को बड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर रहा है, लेकिन सवाल तो ये कि कांग्रेस की सर्जरी किस हद तक जाएगी। लेकिन बीजेपी कांग्रेस की खींचतान पर चुटकी ज़रुर लेने लगी है।

Read More: बिलासपुर सिम्स में बांटा गया धर्म विशेष का आपत्तिजनक पर्चा, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, जांच में जुटी पुलिस

एमपी में अब जरुरत सिर्फ कांग्रेस की सर्जरी की नहीं बल्कि मध्यप्रदेश को एक मजबूत विपक्ष देने की है। लेकिन दोनों चुनावों में मिली करारी हार, कार्यकर्ताओं के मनोबल कांग्रेस कैसे रिकवर करेगी। ये कांग्रेस के सामने एक बड़ी चुनौती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।