UP Crime News/Image Source- IBC24 Archive
जबलपुर: Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर के वन विभाग के DFO कार्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मचारी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता के साथ सगाई तो की, लेकिन शादी नहीं की। वहीं सगाई के बाद उसने कई बार पीड़िता के साथ नाजायज संबंध बनाए और किसी और युवती से शादी कर ली और अब शिकायत की बात पर आरोपी राजा उर्फ रमेश गौंड युवती को आए दिन जान से मारने की धमकी देता है।
Jabalpur News: इतना ही नहीं सगाई के बाद युवती की सरकारी नौकरी का फायदा उठाते हुए राजा गौंड ने महिला के थोड़ी थोड़ी करके पांच से सात लाख रुपए उधार भी ले लिए राजा गौंड की शादी की जानकारी लगते ही अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती गौरीघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली है इसलिए वह पहले शिकायत लेकर थाने पहुंची जहां उसकी सुनवाई नहीं होने पर उसने SP ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
SP ऑफिस पहुंची पीड़िता ने अधिकारी को बताया कि साल 2020 में उसकी सगाई राजा गौंड से हुई थी जिसके बाद दोनों का मिलना जुलना होने लगा और इस दौरान राजा गौंड ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और थोड़ी थोड़ी करके युवती से 5 लाख से अधिक रुपए भी हड़प लिए और फिर किसी और युवती से शादी कर ली। राजा गौंड द्वारा किसी और से शादी करने की जानकारी लगने पर पीड़ित युवती ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।