Silent Attack in Gym: हैवी डम्बल लेकर एक्सरसाइज कर रहा था युवक, अचानक बेसुध होकर गिरा नीचे, फिर जो हुआ.. देखें वीडियो

Silent Attack in Gym: हैवी डम्बल लेकर एक्सरसाइज कर रहा था युवक, अचानक बेसुध होकर गिरा नीचे, फिर जो हुआ.. देखें वीडियो

Silent Attack in Gym: हैवी डम्बल लेकर एक्सरसाइज कर रहा था युवक, अचानक बेसुध होकर गिरा नीचे, फिर जो हुआ.. देखें वीडियो

Silent Attack in Gym:/ Image Source: IBC24

Modified Date: April 18, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: April 18, 2025 7:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जिम में हार्ट अटैक से सडन डैथ
  • एक्सरसाइज के दौरान गश खाकर गिरा शख्स
  • सडन डैथ का CCTV फुटेज आया सामने

Silent Attack in Gym: जबलपुर। देश में लगातार बढ़ती सडन डेथ पर चर्चाओं के बीच जबलपुर में एक और सडन डेथ ता मामला सामे आया है। यहां एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे एक शख्स की अचानक मौत हो गई। घटना गोरखपुर थाना क्षेत्र में स्थित गोल्ड जिम की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Read More: Govt Teacher Suspend News: बच्चों को शराब पिलाने वाला टीचर सस्पेंड.. कलेक्टर के एक्शन से शिक्षा विभाग में हड़कंप, वायरल हुआ था Video

CCTV फुटेज में आप देख सकते हैं कि व्हाइट टी-शर्ट पहने एक शख्स हाथों में भारी डम्बल लेकर एक बैंच की ओर जा रहा होता है तभी वो अचानक गश खाकर गिर जाता है। इस घटना की वजह हैवीवेट एक्सरसाइज के दौरान हार्ट फेल होना बताया जा रहा है।

Read More: Rafting death Rishikesh: गंगा नदी में मौत की राफ्टिंग.. बोट से गिरकर बेहोश हुआ शख्स, मौत.. सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

मृतक कटंगा इलाके में रहने वाले 52 वर्षीय यतीश सिंघई हैं, जो पेशे से व्यापारी थे। यतीश बीते एक साल से इस जिम आ रहे थे। रोज की तरह आज भी वो सुबह करीब 6 बजे जिम पहुंचे थे। जिम में वो हैवीवेट एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और जिम में ही उनकी मौत हो गई,। जिम में वर्कआउट कर रहे बाकी लोगों ने दौड़कर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बचा सकी।

 ⁠


लेखक के बारे में