Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur News
जबलपुर। Jabalpur News: जबलपुर में धान खरीदी फर्जीवाड़े को लेकर प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक समिति प्रबंधक और समिति प्रशासक सहित पांच पर एफआईआर दर्ज करा रहा है। पनागर के ग्राम बरौदा पटवारी वनिता नेमा की शिकायत पर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई है । दरअसल पनागर ब्लॉक के नुनिया कला खरीदी केंद्र के चंसोरिया वेयरहाउस में धान की खरीदी की जा रही थी जिस पर लगातार अमानक धान की खरीद करने और फर्जी एंट्री करके शासन के साथ धोखाधड़ी करने का मामला संज्ञान में आया था जिस पर टीम के द्वारा जांच करने पर मौके में यह पाया गया कि धान की फर्जी एंट्री करके प्रशासन को चपत लगाने की तैयारी समिति प्रबंधक और उसके सहयोगियों द्वारा की जा रही थी।
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि जबलपुर में धान खरीदी में हुए फर्जीवाड़े को लेकर प्रशासन सख्त है और इसी तरह नुनिया कला खरीदी केंद्र के चंसोरिया वेयर हाउस में 98 हजार क्विंटल की खरीदी करना बताया गया, लेकिन मौके पर जांच करने पर सिर्फ 50 हजार के आसपास धान पाई गई जिससे यह सिद्ध हुआ कि वहां पर फर्जी तरीके से धान की एंट्री की गई है।
Read More: अधिकारी का घर या कुबेर का खजाना? ACB को छापेमारी में मिले 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति…
Jabalpur News: गौरतलब है कि जबलपुर में धान की खरीदी प्रारंभ होने के बाद से ही बिना कुछ अधिकारियों और वेयर हाउस संचालकों द्वारा शासन की बिना अनुमति के उपार्जन केंद्र बनाकर धान की खरीदी करने के साथ-साथ अमानक धान स्टॉक करने और किसानों के फर्जी पंजीयन करने जैसे फर्जीवाड़े की जांच की गई थी जिस पर की प्रशासन ने जिले के सात अधिकारियों कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया था उसके बाद से पूरे फर्जीवाड़े की जांच लगातार की जा रही है और जो भी इसमें दोषी पाए जा रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है।