Reported By: Abhishek Sharma
,Jabalpur News
जबलपुर। Jabalpur News: दिवाली के पहले जिस तरह से लोग घरों में साफ सफाई करते हैं, ठीक उसी तर्ज पर आज से भारतीय जनता पार्टी ने मठों और मंदिरों में सफाई अभियान चलाया है। दरअसल 5 सौ साल के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, क्योंकि इस दिन बीजेपी पूरे देश में दिवाली मनाने की तैयारी कर रही है।
Jabalpur News: 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले मंदिरों के इस सफाई अभियान के तहत जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में साफ सफाई की।सफाई अभियान से पहले मंत्री राकेश सिंह ने संकट मोचन हनुमान की पूजा कर आशीर्वाद लिया और फिर उसके बाद मंत्री राकेश सिंह ने मंदिर के बाहरी परिसर में झाड़ू लगाई और कचरा उठाकर सफाई की। वहीं मंदिर के अंदर के परिसर की धुलाई की।