Jabalpur hit and run case: हाइवे पर काम कर रहे मजदूरों को कार ने कुचला, 20 से ज्यादा की हालत गंभीर

Jabalpur hit and run case: जबलपुर से हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने 20 से ज्यादा मजदूरों को कुचल दिया।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 02:55 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 02:56 PM IST

Jabalpur hit and run case/Image Credit: AI

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर से हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया है।
  • यहां एक तेज रफ्तार कार ने 20 से ज्यादा मजदूरों को कुचल दिया।
  • सभी मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Jabalpur hit and run case: जबलपुर: मध्य प्रदेश की न्यायधानी जबलपुर से हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने 20 से ज्यादा मजदूरों को कुचल (Jabalpur hit and run case) दिया है। हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।

कैसे हुआ हादसा?

Jabalpur hit and run case:  मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड में यह हादसा हुआ है। (Jabalpur hit and run case) यहां पर मजूदर हाइवे पर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार कार आई और मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में 20 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Jabalpur hit and run case:  बताया जा रहा है कि, मजदूर हाइवे पर लगी जालियों में पुताई का काम कर रहे थे। (Jabalpur hit and run case) इसी दौरान तेज रफ़्तार कार आई और उन्हें कुचल दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। वहीं भीषण हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-