नर्मदा में उतराता हुआ मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

Body of unknown woman found floating in Narmada: नर्मदा नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 06:21 PM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 06:21 PM IST

Woman Dead Body Found/ Image Credit: IBC24 File

Jabalpur Latest News : जबलपुर। जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के समीप नर्मदा नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव लगभग एक हफ्ते पुराना लग रहा है साथ ही महिला की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने शव को नदी से बाहर निकालकर शव की पहचान करने में जुटी हुई है।

read more : ‘मैं दबाव नहीं लेता बल्कि मैं दबाव देता हूं…’, इस्तीफा स्वीकार नहीं होने पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह का बड़ा बयान 

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि भेड़ाघाट पुलिस को नर्मदा नदी में एक महिला की लाश मिलने की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला तो देखा की महिला के हाथ में एक टैटू भी बना हुआ है।

 

शव करीब एक हफ्ते पुराना लग रहा है और अब पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में पिछले एक हफ्ते में दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी करते हुए महिला की पहचान करने में जुटी हुई है। महिला की पहचान के बाद घटना को जांच करते हुए आगे की कार्यवाही की जायेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp