Instagram New Challenge
Boys Friendship viral video जबलपुर: जबलपुर के राँझी इलाके में कुछ स्कूली छात्रों ने अपने साथी छात्र के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसके वीडियो की रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में ट्रेंड होने की सनक में छात्रों ने मारपीट का ये वीडियो बकायदा एडिट करते हुए म्यूज़िक के साथ पोस्ट कर दिया।
Boys Friendship viral video वायरल हो रहा वीडियो मारपीट का शिकार हुए छात्र के पिता ने भी देख लिया। बेटे ने डर के मारे मारपीट की घटना ना बताने की बात कही तो पिता ने वीडियो के आधार पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। आज रांझी थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर वीडियो की जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक मारपीट का शिकार हुए छात्र और मारपीट कर रहे छात्र भी नाबालिग हैं जिन पर जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी।
Read More:एक सिरफिरे आशिक ने लड़की को किया प्रपोज, मना करने पर कॉलेज में घुसकर चाकू से गोदा, फिर…