Bulldozers run at illegal places of infamous bookie Dilip Khatri
Bulldozers run at illegal places of infamous bookie Dilip Khatri : जबलपुर। जबलपुर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर निगम की एंटी माफिया और अवैध काम करने वालों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी के चलते आज जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया।
Bulldozers run at illegal places of infamous bookie Dilip Khatri : सुबह लगभग 10:00 बजे से जिला प्रशासन की टीम अन्य टीमों के साथ दल बल के साथ पहुंचे जहां दिलीप खत्री द्वारा निर्मित 20 फुट के शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया। दिलीप खत्री आईपीएल सट्टे के मामले में पहले से ही फरार चल रहा है जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है।