Jabalpur News : कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री के अवैध ठिकानों पर चला बुलडोजर, आरोपी पहले से चल रहा है फरार

कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री के अवैध ठिकानों पर चला बुलडोजर:Bulldozers run at illegal places of infamous bookie Dilip Khatri

  •  
  • Publish Date - June 1, 2023 / 02:57 PM IST,
    Updated On - June 1, 2023 / 02:57 PM IST

Bulldozers run at illegal places of infamous bookie Dilip Khatri

Bulldozers run at illegal places of infamous bookie Dilip Khatri : जबलपुर। जबलपुर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर निगम की एंटी माफिया और अवैध काम करने वालों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी के चलते आज जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया।

read more : जोगी कांग्रेस का होगा विलय? अमित जोगी बोले- विलय-गठबंधन पर इस हफ्ते जो भी निर्णय हो साथ दें

Bulldozers run at illegal places of infamous bookie Dilip Khatri : सुबह लगभग 10:00 बजे से जिला प्रशासन की टीम अन्य टीमों के साथ दल बल के साथ पहुंचे जहां दिलीप खत्री द्वारा निर्मित 20 फुट के शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया। दिलीप खत्री आईपीएल सट्टे के मामले में पहले से ही फरार चल रहा है जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें