सभी थानों के हर रूम में लगेंगे ऑडियो वाले CCTV कैमरे, पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

CCTV cameras will be installed in all police stations: प्रदेश के सभी थानों के हर रूम में लगेंगे ऑडियो वाले CCTV कैमरे, पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

सभी थानों के हर रूम में लगेंगे ऑडियो वाले CCTV कैमरे, पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

MP High Court

Modified Date: October 19, 2024 / 04:44 pm IST
Published Date: October 19, 2024 4:43 pm IST

जबलपुर: CCTV cameras will be installed in all police stations पुलिस हिरासत में युवक से मारपीट और फर्जी केस लादने के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। पीड़ित युवक अखिलेश पाण्डेय की याचिका पर HC ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मध्यप्रदेश के डीजीपी को यह आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी थानों के सभी कमरों में ऑडियो वाले CCTV कैमरे लगाए जाएं।

आपको बता दें कि HC ने DGP को फैसले का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। यदि इस आदेश का पालन नहीं हुआ तो DGP के खिलाफ कंटेम्पट ऑफ कोर्ट की कार्रवाई की जाएगी।

read more: Harda News: दिवाली से पहले नगर पालिका के सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, सीएमओ ने वेतन में की कटौती, जानें क्यों लिया ये फैसला

 ⁠

पुलिस थाने में फर्जी केस लादकर युवक के साथ मारपीट

गौरतलब है कि अनूपपुर के भालूमाड़ा पुलिस थाने में फर्जी केस लादकर युवक के साथ मारपीट की गई थी। पुलिसकर्मियों ने खुद अपनी वर्दी फाड़कर युवक पर वर्दी फाड़ने का केस दर्ज किया था। सूचना के अधिकार में मिले CCTV फुटेज देखकर HC ने यह फैसला सुनाया है।

इसके साथ ही कोर्ट ने भालूमाड़ा थाने के TI सहित 6 आरोपी पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश दिए हैं। आरोपी पुलिसकर्मियों को उनके स्थान से 900km दूर ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं आरोपी पुलिसकर्मियों से 1.20 लाख रुपए मुआवजा वसूलकर पीड़ित को देने के आदेश दिए हैं।

read more: इंडियन ओवरसीज बैंक ने महिला उद्यमियों के लिए ‘महिला सक्षम योजना’ शुरू की

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज जीएस अहलूवालिया ने फैसले में महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर से कहा था दुनिया में अराजकता से बुरा और कुछ नहीं’ है।

बता दें कि 5 हज़ार रुपए की रिश्वत ना देने पर भालूमाड़ा थाने में मारपीट की गई थी। पीड़ित अखिलेश पाण्डेय अनूपपुर में एक निजी कम्पनी का मैनेजर था।

read more: Kanker: चोर गिरफ्त से बाहर, परिवार लगा रहा गुहार, औसतन हर दूसरे दिन चोरी, पुलिस के हाथ खाली |


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com