Government will end rebate on water
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के कुछ इलाकों में आज शाम निगम की जलापूर्ति बाधित रहेगी। दरअसल, मेन राइजिंग लाइन के सुधार कार्य और ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया जाएगा, जिसके चलते आज शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
आधे शहर को पानी नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि आज ललपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद रहेगा। मेन राइजिंग लाइन के सुधार कार्य और ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया जाएगा, जिसके चलते आज शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बता दें कि प्रभावित इलाकों में टैंकरों के जरिए नगर निगम पानी सप्लाई करेगा। हाथीताल, भंवरताल, टाउन हॉल, श्रीनाथ की तलैया समेत 20 से ज्यादा टंकियों से नहीं सप्लाई होगी।