बागेश्वर धाम पं. धीरेन्द्र शास्त्री 15 अगस्त को अमेरिका में फहराएंगे तिरंगा, मिला आमंत्रण, कहा ‘अब अंग्रेजो की ठठरी बांधेंगे’

पंडित शास्त्री ने जबलपुर के पनागर क्षेत्र में जारी प्रवचन स्थल के अपने दिव्य दरबार से इस बात का एलान किया हैं.

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 10:07 PM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 10:07 PM IST

Dhirendra Shastri in America

Dhirendra Shastri in America: आपने अद्भुत शक्तियों और सटीक भविष्यवाणी के चलते कम वक़्त में ही देश-दुनिया में मशहूर हो चुके बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नाम जल्द ही एक और उपलब्धि जुड़ने वाली हैं। पंडित शास्त्री ने दावा किया है की उन्हें अमेरिका आने का आमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण उन्हें 15 अगस्त पर वहां तिरंगा फहराने के लिए मिला हैं। इस तरह अगर उनका यह दावा पूरी तरह सही हुआ तो पंडित शास्त्री इस साल के स्वतंत्रा दिवस पर अमेरिका में ध्वजारोहण करते नजर आएंगे। संभवतः यह पहला मौक़ा होगा की जब कोई संत देश के स्वतंत्रता दिवस पर विदेश में तिरंगा फहराएंगे।

कांग्रेस को जवाब, निकाली जाएगी ‘हम सब सावरकर’ यात्रा, राहुल के बयान के बाद मचा हैं बवाल

‘बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय, स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए’, क्या अपने सुना केजरीवाल का नया नारा?

Dhirendra Shastri in America: दरअसल पंडित शास्त्री ने जबलपुर के पनागर क्षेत्र में जारी प्रवचन स्थल के अपने दिव्य दरबार से इस बात का एलान किया हैं। उन्होंने अपने ठेठ देसी अंदाज में कहा की वे अंग्रेजों की ठठरी बांधने अमेरिका जाएंगे। यह बातें उन्होंने कैलिफोर्निया से आएं अपने भक्तो से कही हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक