Gwalior Hit and Run: ग्वालियर में तेज रफ्तार का कहर! बाइक सवार को उड़ाकर भागी कार, CCTV में कैद हुई घटना

ग्वालियर में तेज रफ्तार का कहर! बाइक सवार को उड़ाकर भागी कार...Gwalior Hit and Run: High speed wreaks havoc in Gwalior! Car runs over bike

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 02:49 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 02:50 PM IST

Gwalior Hit and Run | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर- हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर,
  • बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी,
  • घटना CCTV कैमरे में हुई कैद, सिटी सेंटर अलकापुरी इलाके की घटना,

ग्वालियर: Gwalior Hit and Run: ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित अलकापुरी इलाके में हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

Read More : Rajnath Singh from INS Vikrant: “पाकिस्तान ने फिर की गलती तो नौसेना भी करेगी प्रहार, फिर उसका क्या होगा… भगवान ही जाने!” INS विक्रांत से राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार

Gwalior Hit and Run: हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

Read More : Archana Singh Controversy: बीजेपी नेत्री पर सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी! बेटी तक को नहीं बख्शा, अब SP से की शिकायत, FIR दर्ज

Gwalior Hit and Run:पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मारी और बिना रुके फरार हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है।

"ग्वालियर हिट एंड रन" की घटना कहां हुई?

यह घटना ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित अलकापुरी इलाके में हुई।

"हिट एंड रन ग्वालियर" में घायल युवक की क्या हालत है?

डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

क्या "हिट एंड रन केस ग्वालियर" की कोई CCTV फुटेज सामने आई है?

जी हां, पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है जिसमें टक्कर और कार के भागने का दृश्य साफ देखा जा सकता है।

"हिट एंड रन ग्वालियर" में आरोपी को पकड़ा गया है क्या?

फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।

क्या "हिट एंड रन केस" में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है?

हां, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।