Jabalpur Crime News: बेखौफ हुए बदमाश! कार चालाक से मारपीट कर की गर्भवती महिला की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Jabalpur Crime News: बेखौफ हुए बदमाश! कार चालाक से मारपीट कर की गर्भवती महिला की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Jabalpur Crime News
जबलपुर।Jabalpur Crime News: संस्कराधानी की जगह अपराध की राजधानी बनते जा रहे जबलपुर में बीती देर रात एक बोलेरो कार को लूटने के मकसद से चार बदमाशों ने महिला की हत्या कर कार चालक को घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि कार चालक शुभम चौधरी अपनी गर्भवती पत्नी रेशमा चौधरी और डेढ़ साल के बेटे के साथ माढ़ोताल क्षेत्र से अपने ससुराल जा रहा था। तभी चार बदमाशों ने उनकी कार पर पथराव किया। अचानक हुई पत्थरबाजी को देख शुभम ने कार रोक दी। कार के रुकते ही बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और शुभम के सिर पर पत्थर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और उनकी गर्भवती पत्नी रेशमा के साथ भी मारपीट की।
आरोपियों ने पति-पत्नी के मोबाइल फोन और कीमती सामान को लूट लिया इसी दौरान बदमाशों ने 7 माह की गर्भवती रेशमा के गले से मंगलसूत्र खींचने का प्रयास किया जो की रेशमा के गले में फस गया और उसकी कार में ही मौत हो गई। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं इस पूरे दृश्य को देख डेढ़ साल का बेटा रोता बिलखता रहा तभी घटना के कुछ देर बाद जब राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।
Jabalpur Crime News: हत्या और लूट की घटना के बाद माढ़ोताल थाना पुलिस और एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे शहर में नाका बंदी करवा दी गई लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं लग सका। वहीं मामले में पुलिस की तीन टीमें अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। शनिवार की देर रात हुई इस लूट और हत्या की वारदात ने पूरे शहर को झकझोर दिया तो वहीं एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर जबलपुर पुलिस सवालों के घेरे में है।

Facebook



