Jabalpur Crime News: नाबालिग आरोपियों की गैंग का आतंक! भाजपा पार्षद से की मारपीट, फिर कार में की तोड़फोड़, इलाके में दहशत का माहौल

Jabalpur Crime News: नाबालिग आरोपियों की गैंग का आतंक! भाजपा पार्षद से की मारपीट, फिर कार में की तोड़फोड़, इलाके में दहशत का माहौल

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 02:25 PM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 02:25 PM IST

Jabalpur Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में नाबालिगों का आतंक,
  • भाजपा पार्षद पर हमला,
  • पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल,

जबलपुर: Jabalpur Crime News:जबलपुर के रांझी क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां नाबालिग आरोपियों की एक गैंग ने भाजपा के पार्षद निशांत झारिया पर हमला  कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब आरोपियों ने पार्षद से शराब पीने के पैसे मांगें। जब निशांत झारिया ने 2 हजार रुपए देने से इनकार किया तो नाबालिग आरोपी उस पर टूट पड़े।

Read More : गणेश चतुर्थी पर दिव्य चमत्कार! स्वप्न में खुदाई के संकेत, फिर मंदिर में प्रकट हुए भगवान गणेश और नंदी, भक्तों की भीड़ उमड़ी

Jabalpur Crime News: इन आरोपियों ने न केवल पार्षद से मारपीट की बल्कि उनकी कार में भी बुरी तरह तोड़फोड़ कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। भाजपा पार्षद ने इस पूरी घटना की शिकायत रांझी पुलिस थाने में दर्ज कराई है। राँझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि इलाके में नाबालिगों की एक गैंग सक्रिय है जिस पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Read More : बस्तर में निकली अनोखी अंतिम यात्रा, मुखिया के निधन के बाद गम नहीं, बाजे-गाजे के साथ भक्ति में डूबे थे लोग, वीडियो हो रहा वायरल

Jabalpur Crime News: साथ ही उन्होंने उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जो इन नाबालिग आरोपियों को संरक्षण देते हैं। इससे पहले भी नाबालिग आरोपियों की इसी गैंग ने एक पिता-पुत्र से सरेराह मारपीट की थी लेकिन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से उनका हौसला बढ़ गया। पुलिस अब इन आरोपियों को पकड़ने और इलाके में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।

 

 

नाबालिग आरोपियों द्वारा भाजपा पार्षद पर हमला कब हुआ?

यह घटना जबलपुर के रांझी क्षेत्र में हुई है जहां नाबालिग आरोपियों ने पार्षद निशांत झारिया पर हमला किया।

भाजपा पार्षद पर हमला करने वाले आरोपियों की संख्या कितनी थी?

घटना में नाबालिग आरोपियों की एक गैंग शामिल थी, जिसकी संख्या पुलिस अभी तक स्पष्ट नहीं कर पाई है।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर नाबालिग आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं और उनके संरक्षण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

क्या यह पहली बार है जब नाबालिग गैंग ने इस इलाके में अपराध किया है?

नहीं, इससे पहले भी इसी गैंग ने पिता-पुत्र से मारपीट की थी, लेकिन उस पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई थी।

पुलिस ने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए हैं?

पुलिस ने इलाके में सक्रिय गैंग पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है और स्थानीय सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास कर रही है।