Jabalpur News: MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर बना तमासे का अड्डा! स्टंट, सेल्फी, ऊंट सवारी और शराबखोरी… देखिए 8 तस्वीरें जो आपको हैरान कर देंगी

Jabalpur News: MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर बना तमासे का अड्डा! स्टंट, सेल्फी, ऊंट सवारी और शराबखोरी... देखिए 8 तस्वीरें जो आपको हैरान कर देंगी

Jabalpur News: MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर बना तमासे का अड्डा! स्टंट, सेल्फी, ऊंट सवारी और शराबखोरी… देखिए 8 तस्वीरें जो आपको हैरान कर देंगी

Jabalpur News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 28, 2025 / 03:07 pm IST
Published Date: August 28, 2025 3:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1200 करोड़ की सौगात बना तमाशा,
  • जबलपुर के भव्य फ्लाईओवर पर स्टंट,
  • सेल्फी, ऊंट सवारी और शराबखोरी का हंगामा,

जबलपुर: Jabalpur News:  जबलपुर में 1 हज़ार 200 करोड़ रुपयों की लागत से बने फ्लाईओवर को कुछ लोगों ने तमाशों का अड्डा बनाकर रख दिया है। जबलपुर में बने एमपी के सबसे लंबे फ्लाईओवर को लेकर हम ये बात क्यों कह रहे हैं इसकी वजह भी आपको दिखाते हैं। जबलपुर के नवनिर्मित फ्लाईओवर की ये 8 तस्वीरें देखकर आपको पता चल जाएगा कि कैसे इतनी बड़ी सौगात का मज़ाक बनाया जा रहा है। देखिए ये 8 तस्वीरें।

Read More : बस्तर में निकली अनोखी अंतिम यात्रा, मुखिया के निधन के बाद गम नहीं, बाजे-गाजे के साथ भक्ति में डूबे थे लोग, वीडियो हो रहा वायरल

Jabalpur News:  पहली तस्वीर फ्लाईओवर की सड़क पर लेटकर फोटो खिंचवाने की है। हांलांकि फ्लाईओवर पर वाहन रोककर सैल्फी लेने पर पूरी तरह बैन लगाया गया है लेकिन यहां ये महाशय सड़क पर बाकायदा लेट कर अपनी फोटो खिंचवा रहे हैं।

 ⁠

दूसरी तस्वीर फ्लाईओवर पर ऊंट की सवारी करवाने की है। जी हां कुछ लोगों ने फ्लाईओवर को टूरिस्ट प्लेस बना दिया जहां एक शख्स अपने साथ ऊंट लेकर फ्लाईओवर पर चढ़ गया। युवक फ्लाईओवर पर बच्चों को ऊंट की सवारी करवा रहा था लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे ऊंट सहित फ्लाईओवर से नीचे खदेड़ दिया।

तीसरी तस्वीर फ्लाईओवर पर स्टंटबाजी की है यहां एक कार में एक नहीं दर्जनों लोग चढ़कर स्टंट कर रहे हैं।

चौथी तस्वीर बाईक पर स्टंटबाजी के साथ ट्रैफिक रूल्स को धता बताने की यहां एक बाईक में 6 लोग सवार होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं जो अपने साथ औरों को भी हादसों का शिकार बना सकते हैं।

पाँचवीं तस्वीर फ्लाईओवर पर रॉन्ग साईड गाड़ियां चलाने की है। फ्लाईओवर पर चढ़ने उतरने के लिए 8 रैंप बनाए गए हैं लेकिन लोग एंट्री बैन वाले रैंप पर भी गाड़ियां दौड़ा रहे हैं।

छटवीं तस्वीर फ्लाईओवर पर शराबखारी की है। फ्लाईओवर पर शराब की खाली बोतलें और पान की पीक दिख रही है जिसमें इस खूबसूरती को दाग लगाया जा रहा है।


सातवीं तस्वीर इन तमाम हरकतों से पैदा हुए ट्रैफिक जाम के हालातों की है। फ्लाईओवर का अंतिम छोर गोहलपुर के पास उतरता है जहां रोज़ ट्रैफिक जाम के हालात बन रहे हैं।

आठवीं तस्वीर मध्यप्रदेश के सबसे लंबे भव्य फ्लाईओवर की है जो लोकार्पण से पहले साफ सुथरा और बेहद खूबसूरत दिख रहा है।

Read More : गणेश चतुर्थी पर दिव्य चमत्कार! स्वप्न में खुदाई के संकेत, फिर मंदिर में प्रकट हुए भगवान गणेश और नंदी, भक्तों की भीड़ उमड़ी

Jabalpur News:  तो इन आठ तस्वीरों को देखकर ये कहा जा सकता है कि एक बेहद खूबसूरत फ्लाईओवर पर किस तरह तमाशेबाजी चल रही है।हांलांकि पुलिस और नगर निगम का अमला अब चालनी कार्यवाई भी शुरु कर चुका है लेकिन हमारी भी लोगों से अपील है कि वो नियमों का पालन करें और जबलपुर को मिली इस सौगात की खूबसूरती पर दाग ना लगने दें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।