Jabalpur News: साइंस कॉलेज की महिला प्रोफेसर की संदिग्ध मौत, खून से लथपथ घर में मिली लाश, गर्दन और हाथ पर कट के निशान
Jabalpur News: साइंस कॉलेज की महिला प्रोफेसर की संदिग्ध मौत, खून से लथपथ घर में मिली लाश, गर्दन और हाथ पर कट के निशान
Jabalpur News/Image Source: IBC24
- महिला प्रोफेसर की संदिग्ध हालात में मौत,
- खून से लथपथ मिला शव,
- गर्दन और हाथ पर कट के निशान,
जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में पदस्थ 57 वर्षीय महिला प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उनका खून से लथपथ शव उनके घर में मिला जिसमें दाहिने हाथ और गर्दन पर कट के निशान पाए गए हैं।
Jabalpur News: घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब घर में काम करने वाली मेड रोज़ की तरह काम पर पहुंची। दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो मेड ने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई जहां प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल का शव खून से सना हुआ मिला। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Jabalpur News: प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक प्रज्ञा अग्रवाल जबलपुर के होम साइंस कॉलेज में प्रोफेसर थीं और अविवाहित होने के कारण अकेली रहती थीं। फिलहाल मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और समय की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस पड़ोसियों और परिचितों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही खुलासा होने की बात कह रही है।

Facebook



