Reported By: Abhishek Sharma
,MP Weather Update
जबलपुर। Jabalpur News: प्रदेशभर में बीेते दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जबलपुर में बीती देर रात हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है, जिसके चलते जबलपुर शहर को आज कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया। जहां कोहरे की वजह से विजिबिलटी कम होने की वजह से लोगों को गाड़ियों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा था,वहीं कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण रोड़ एक्सीडेंट का खतरा बढ़ गया है।
Jabalpur News: वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बीती देर रात 5.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अभी राहत न मिलने और तामपान के नीचे लुढ़कने के संकेत दिए हैं। बता दें कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्ठि की वजह से चना, गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।