Japanese Fever In MP: प्रदेश में जापानी बुखार का खतरा, इस जिले में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने की बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग
प्रदेश में जापानी बुखार का खतरा, इस जिले में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने की बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग..Japanese Fever In MP: Danger
Japanese Fever In MP | Image Source | IBC24
- मध्यप्रदेश में जापानी बुखार का खतरा,
- स्वास्थ विभाग ने जबलपुर में जारी किया अलर्ट
- बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग,
जबलपुर : Japanese Fever In MP: मध्यप्रदेश में जापानी बुखार यानी जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस को लेकर महाकोशल अंचल में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से बच्चों के बचाव के लिए राज्य सरकार से वैक्सीन की माँग की है।
Japanese Fever In MP: जबलपुर संभाग के रीजनल हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि शासन से वैक्सीन मिलते ही यहाँ बच्चों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी ताकि उन्हें दिमागी बुखार यानी जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस से बचाया जा सके। बता दें कि मच्छरों से फैलने वाले इस वायरल संक्रमण में तेज़ बुखार और झटके आने के लक्षण होते हैं, जिसका सबसे ज़्यादा प्रभाव दिमाग पर पड़ता है। यह बीमारी ज़्यादातर बच्चों को प्रभावित करती है।
Japanese Fever In MP: जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस के मामले ज़्यादातर उत्तर प्रदेश में सामने आते रहे हैं लेकिन बीते कुछ वर्षों से मध्यप्रदेश में मॉनसून सीज़न के आसपास इसके मरीज़ मिल रहे हैं। पिछले साल भी इस सीज़न में जबलपुर सहित कई ज़िलों में जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस के मरीज़ बड़ी संख्या में मिले थे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी से बचाव के लिए राज्य सरकार को वैक्सीन की माँग भेजी है और लोगों को मच्छरों से बचाव की एडवाइज़री दी जा रही है।

Facebook



