Loksabha Chunav 2024
जबलपुर। Loksabha Chunav 2024: विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा में अपनी प्रचंड जीत के बाद बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है तो वहीं कांग्रेस ने भी लोकसभा के लिए रणनीति बनानी शुरु कर दी है। इसके साथ ही कलेक्टर ने भी आदेश जारी करते हुए सभी विभाग के कर्मचारियों को डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
Loksabha Chunav 2024: बता दें कि कुछ ही महीनों के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए कलेक्टर ने विभागों के अधिकारी,कर्मचारियों का डाटा तैयार रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव डयूटी के लिए तैयार रहने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों की एफएलसी जारी की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।