Reported By: Vijendra Pandey
,Maid commits big theft in Jabalpur || Image- IBC24 News File
Maid commits big theft in Jabalpur: जबलपुर: अगर आप आपके घर में काम करने वाले नौकरों पर आंख बंद करके विश्वास करते हैं तो जरा संभल जाइए। क्योंकि लम्बे समय से आपके घर में काम करने वाले शख्स की भी नियत खराब हो सकती है और वह आपके साथ वारदात को अंजाम दे सकता है।
दरअसल जबलपुर में महिला नौकरानी ने 12 साल के विश्वास का क़त्ल किया है। जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति के घर महिला नौकरानी पिछले 12 सालों से खाना बनाने का काम कर रही थी, लेकिन एक दिन इस महिला की नीयत खराब हो गई और उसनें बुजुर्ग दम्पत्ति के घर एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया
Maid commits big theft in Jabalpur: बता दें कि, जबलपुर के शांति नगर इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहने वाले, सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी जवाहरलाल गुप्ता ने संगीता सोनी नाम की महिला को घर मे खाना बनाने के लिए नॉकरी पर रखा था। 12 सालों में संगीता परिवार की नौकरानी नहीं थी घर की सदस्य बन चुकी थी। लेकिन 17 मई को नौकरानी ने इस भरोसे का कत्ल कर दिया। जब दम्पत्ति साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी संगीता चाय लेकर आई जिसे पीते ही दोनों बेसुध हो गए और जब होश आया तो 12 साल का विश्वास टूट चुका था। संगीता घर से साढ़े तीन लाख रु कीमती ज़ेवर लूटकर फरार हो चुकी थी। बुजुर्ग दंपत्ति को कुछ समझ नहीं आ रहा था तो उन्होंने अपने रिश्तेदार को फोन लगाया। रिश्तेदार घर पहुंचा तो देखा दोनों बुजुर्गों की हालत बेहद खराब है। तत्काल दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद रिश्तेदारों ने गोहलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद गोहलपुर थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। बुजुर्ग दंपति से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद यह साफ जाहिर हो गया कि संगीता ने चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर दी थी और उसके बाद उषा गुप्ता के हाथ से जेवरात उतार कर फरार हो गई। पुलिस ने संगीता के घर छापा मारा और संगीता को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए।