Jabalpur News: बीच सड़क मां-बेटी के बीच हंगामा! मां ने की बेटी को जिस्मफरोशी में धकेलने की कोशिश, 10 लाख में बेचने के आरोप

Jabalpur news: युवती ने अपने ही परिजनों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 8 से 10 लाख रुपए में एक युवक को बेच दिया है। इतना ही नहीं युवती ने अपनी ही मां पर जिस्मफरोशी में धकेलने की कोशिश का आरोप भी लगाया है।

HIGHLIGHTS
  • लव मैरिज पर बीच सड़क में घमासान
  • मां पर जिस्मफरोशी में धकेलने की कोशिश का आरोप
  • थाने में हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

जबलपुर: Jabalpur news, जबलपुर में एक युवक और युवती की लव मैरिज को लेकर आज बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में एक युवती ने अपनी ही मां पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने अपने ही परिजनों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 8 से 10 लाख रुपए में एक युवक को बेच दिया है। इतना ही नहीं युवती ने अपनी ही मां पर जिस्मफरोशी में धकेलने की कोशिश का आरोप भी लगाया है। वहीं युवती की माँ ने आरोपों को झूठा करार दिया है।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जबलपुर के ओमती पुलिस थाना क्षेत्र का है। आज उस समय थाने में काफी लोग जमा हो गए जब एक लव मैरिज को लेकर बीच सड़क में घमासान होने लगा। ओमती पुलिस थाने के सामने जमकर बवाल देखा गया। यहां पर एक युवती के परिजनों ने युवती को अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान युवती और युवक के साथ मारपीट भी की गई।

read more:  Gariyaband News: छात्राओं के साथ गलत काम करता था प्रिंसिपल, कईयों को परीक्षा में कर दिया फेल, अब हवालात में कटेंगी रातें 

जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने लाई है। थाने में हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस के अनुसार युवक और युवती मैरिज रजिस्टर्ड करवाने कलेक्ट्रेट जा रहे थे। इसे लेकर ओमती थाने में काफी देर तक हंगामा जारी रहा। एक तरफ जहां बेटी ने अपने परिजनों पर जिस्मफरोशी के धंधे में उतारने और एक युवक को युवती को 8 से 10 लाख रुपए में बेचने के आरोप लगाए। वहीं मां ने युवती के आरोप को झूठा बताया है और उल्टा बेटी पर ही ही गुंडों से मारपीट करवाने का आरोप लगाया।

read more: CG News: रेत खनन में पारदर्शिता, पर्यावरण संरक्षण और अवैध उत्खनन पर सख्ती शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

हालाकि बाद में मां युवती की शादी के लिए तैयार होकर बोली कि ब्राम्हण होकर हिंदू परम्परा का पालन करे और सावन माह में शादी ना करे । कहा जा रहा है कि यह पूरा बवाल तब शुरू हुआ जब युवती एक युवक के साथ मैरिज रजिस्टर्ड करवाने कलेक्ट्रेट जा रही थी, लेकिन उसके परिजन उसे रोक रहे थे।

इधर ओमती थाना पुलिस मामले में काउंटर एफआईआर दर्ज कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवक और युवती दोनों बालिग हैं लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।

read more:  Jabalpur News: मंदिर की ज़मीन पर मस्जिद निर्माण… VHP और बजरंग दल ने खोला मोर्चा