MP : 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण मामले में आज SC में सुनवाई, आ सकता है बड़ा फैसला

27 percent OBC reservation in MP : मध्यप्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है।

  •  
  • Publish Date - May 12, 2023 / 12:51 PM IST,
    Updated On - May 12, 2023 / 12:51 PM IST

27 percent OBC reservation in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। आज सुप्रीम कोर्ट ये तय कर सकता है कि ओबीसी आरक्षण मामले पर अब सुनवाई सुप्रीम कोर्ट करे या पहले की तरह सुनवाई जबलपुर हाईकोर्ट में होने दी जाए।

read morre : CBSE 2023 12th Result Comparison: 2022 के मुकाबले 12वीं के परिणामों में इस साल 5.38 प्रतिशत गिरावट, देखें तुलनात्मक आंकड़े

27 percent OBC reservation in MP : बता दें कि ओबीसी आरक्षण से जुड़े मामले सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग के साथ 4 याचिकाएं दायर की गईं हैं। इनमें मध्यप्रदेश सरकार की एसएलपी भी शामिल है जिसमें बढ़े हुए आरक्षण पर लगी रोक हटाने की मांग की गई है और ओबीसी आरक्षण पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में करने की मांग की गई है।

read more : CBSE 12th Result 2023 Update : छत्तीसगढ़ में है CBSE के लगभग 540 स्कूल, 12th बोर्ड में 35000 बच्चे हुए थे शामिल 

27 percent OBC reservation in MP :  बीती सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। आज सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल और असाउद्दीन अमानुल्लाह की डिवीज़न बैंच इस मामले पर सुनवाई करेगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें