Railway latest News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नवरात्रि, दीवाली और छठ को लेकर लिया गया यह बड़ा फैसला, मिली सौगात

Railway latest News: जबलपुर: त्योहारों का मौसम आते ही पूरे देश में यात्राओं का सिलसिला तेज़ हो जाता है। खासकर रेलयात्रा में भारी भीड़ देखने को मिलती है। यात्रियों की इसी बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में 7 हज़ार सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है।

Railway latest News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नवरात्रि, दीवाली और छठ को लेकर लिया गया यह बड़ा फैसला, मिली सौगात

Railway latest News / Image Source: IBC24

Modified Date: September 12, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: September 12, 2025 12:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • त्यौहारों पर ट्रेन का सफर आसान बनाने की कवायद
  • स्पेशल ट्रेनों से बढ़ेंगी 7 हज़ार सीटें
  • नवरात्र, दिवाली में दिल्ली,मुबंई,बिहार के दौड़ेंगी 6 स्पेशल ट्रेन

Railway latest News: जबलपुर: त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है। लोगों ने अभी से अपने घर जाने के लिए टिकट्स कि बुकिंग शुरू कर दी है। हाल ये है कि, कई ट्रेनों में सीट अभी से भर चुकी है। इसी को देखते पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे ने त्योहारों के दौरान दिल्ली, मुंबई और बिहार के बीच चलने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों में 7,000 अतिरिक्त सीटें जोड़ने का निर्णय लिया है। जबलपुर मंडल से संचालित इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से त्योहारों पर यात्रियों का सफर अब ज्यादा आरामदायक और सुलभ हो सकेगा। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, ये विशेष ट्रेनें नवरात्रि से लेकर छठ पर्व तक नियमित रूप से संचालित की जाएंगी।

Read More: CG News: राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

क्या है रेलवे का उद्देश्य ?

Railway latest News: रेलवे का मुख्य उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को टिकट की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने घर पहुंच सकें और अपने परिवार के साथ त्योहारों की खुशियाँ मना सकें। रेलवे की इस पहल से खासकर उन लोगों को राहत मिलेगी जो दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों से बिहार और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों की ओर सफर करते हैं। इन रूट्स पर त्योहारों के समय सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है, और सीटें मिलना अक्सर मुश्किल हो जाता है। ऐसे में 7 हजार सीटों की उपलब्धता एक बड़ी राहत है।

 ⁠

Read More: अमित शाह ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर राधाकृष्णन को बधाई दी

रेलवे ने की ये अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों की टाइम-टेबल, रूट और बुकिंग की जानकारी के लिए IRCTC की वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क करें और अपनी यात्रा की पहले से योजना बनाएं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।