Teacher Murder Case: शादी के नाम पर बुलाया, फिर मार डाला, अनिरुद्धाचार्य महाराज की वायरल वीडियो से शुरू हुई थी शिक्षक इंद्र तिवारी मर्डर केस की पूरी कहानी
शादी के नाम पर बुलाया, फिर मार डाला, अनिरुद्धाचार्य महाराज की वायरल वीडियो...Teacher Murder Case: The whole story of teacher Indra Tiwari
Teacher Murder Case | Image Source | IBC24
- शादी का झांसा, फर्जी मंडप और दर्दनाक मर्डर,
- शिक्षक इंद्र तिवारी की मौत की कहानी,
- वायरल वीडियो बना जानलेवा सबूत,
जबलपुर: Teacher Murder Case: जबलपुर के एक शिक्षक को शादी का झांसा देकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी शमसुद्दीन खान को गिरफ्तार कर लिया है। कुशीनगर पुलिस के अनुसार, शमसुद्दीन इस वारदात के मुख्य आरोपी कौशल गोंड का मित्र था और उसी की कार से शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी को गोरखपुर से कुशीनगर लाया गया था। शमसुद्दीन ने हत्या की योजना में सहयोग किया था।
Read More : जादू-टोने के नाम पर ठगी! पूजा के बहाने घर में घुसे, कमरे में बिठाया फिर अलमारी से उड़ाए लाखों के गहने
Teacher Murder Case: बता दें कि मझौली थाना क्षेत्र के पड़वार गांव के रहने वाले शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी ने अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा के दौरान अपनी शादी नहीं होने की समस्या साझा की थी और अपनी संपत्ति का विवरण भी बताया था। अनिरुद्धाचार्य महाराज और शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसी वीडियो के आधार पर आरोपियों ने शिक्षक से संपर्क किया और शादी का झांसा देकर गोरखपुर बुलाया।
Teacher Murder Case: गोरखपुर पहुंचने पर एक मंदिर में झूठी शादी करवाई गई जिसके बाद आरोपियों ने गहने और नकदी लूटकर शिक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस ने वारदात में शामिल कौशल गोंड, साहिबा खान और शमसुद्दीन खान को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



