Barwani Black Magic Scam: जादू-टोने के नाम पर ठगी! पूजा के बहाने घर में घुसे, कमरे में बिठाया फिर अलमारी से उड़ाए लाखों के गहने

जादू-टोने के नाम पर ठगी! पूजा के बहाने घर में घुसे, कमरे में बिठाया फिर...Barwani Black Magic Scam: Fraud in the name of black magic

Barwani Black Magic Scam | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बड़वानी में जादू-टोने के नाम पर ठगी,
  • परिवार से 12.43 लाख के गहने उड़ाए,
  • दो आरोपी गिरफ्तार,

बड़वानी: Barwani Black Magic Scam: बड़वानी में एक परिवार के साथ जादू-टोने के बहाने ठगी का मामला सामने आया था। जिसका शहर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि स्नेह नगर बड़वानी निवासी पाटुसिंग ने 16 जून को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Read More : Ratha Yatra Special Train: पुरी रथ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू, किराया सिर्फ मात्रा 540 रुपए, जानिए रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज की पूरी डिटेल्स

Barwani Black Magic Scam: पाटुसिंग ने बताया कि घर में परेशानियों के चलते सोंदुल गांव के ओमप्रकाश से संपर्क किया था। ओमप्रकाश ने पूजा-पाठ के जरिए समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। 1 जून को शाम 5 बजे वह अपने एक साथी के साथ पीड़ित के घर पहुंचा। उसने घर की महिलाओं को बाहर भेज दिया और परिवार के अन्य सदस्यों को अलग-अलग कमरों में बिठा दिया। फिर अलमारी खुलवाकर करीब 20-25 मिनट तक पूजा-पाठ किया। ओमप्रकाश ने पीड़ित को अलमारी का लॉकर नहीं खोलने की हिदायत दी।

Read More : Rajnandgaon Crime News: जंगल में मिली युवक-युवती की लाश, मचा हड़कंप, 3 दिन पहले हुई थी गुमशुदगी दर्ज

Barwani Black Magic Scam: 11 जून को पैसों की जरूरत पड़ने पर पीड़ित ने ओमप्रकाश को फोन किया। ओमप्रकाश ने पिता की मृत्यु का बहाना बनाया। जब पीड़ित ने अलमारी खोली तो उसमें रखे दो सोने के हार, दो अंगूठियां, दो जोड़ी कान के झुमके, एक सोने की चेन और एक जोड़ी सोने की चूड़ियां गायब थीं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम को शादी में मिले थे इतने लाख के गहने, क्राइम ब्रांच में भाई से हुई पूछताछ

Barwani Black Magic Scam: तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से जांच के बाद ओमप्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया गया। उसने अपने साथी श्याम के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 12.43 लाख रुपये के सभी गहने बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Barwani Black Magic Scam

"बड़वानी जादू-टोना ठगी" का मुख्य आरोपी कौन है?

इस मामले में मुख्य आरोपी ओमप्रकाश है, जिसने श्याम नामक साथी के साथ मिलकर ठगी और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

"बड़वानी जादू-टोना ठगी" में कितने गहने चुराए गए थे?

आरोपियों ने अलमारी से दो सोने के हार, दो अंगूठियां, दो जोड़ी कान के झुमके, एक चेन और एक जोड़ी सोने की चूड़ियां चोरी की थीं।

क्या "बड़वानी जादू-टोना ठगी" के गहने बरामद हुए हैं?

हां, पुलिस ने करीब 12.43 लाख रुपये के सभी गहने आरोपियों से बरामद कर लिए हैं।

"बड़वानी जादू-टोना ठगी" की शिकायत कब दर्ज हुई थी?

यह शिकायत 16 जून को पाटुसिंग नामक पीड़ित द्वारा शहर कोतवाली थाना, बड़वानी में दर्ज कराई गई थी।

"बड़वानी जादू-टोना ठगी" की जांच किसने की थी?

जांच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एक विशेष टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से की थी।