Jabalpur News : बकरी चुराने आए चोरों ने पिता समेत बेटों पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो, CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश जारी

Jabalpur Latest Crime News : बकरी चोरी करने आए स्कॉर्पियो सवार चोरों ने पिता और दो पुत्रों को कुचल दिया जिसमे पिता और बड़े पुत्र की मौत हो गई।

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 05:15 PM IST

Jabalpur Latest Crime News : जबलपुर। जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र के सुहजनी लमकना गांव में बकरी चोरी करने आए स्कॉर्पियो सवार चोरों ने पिता और दो पुत्रों को कुचल दिया जिसमे पिता और बड़े पुत्र की मौत हो गई। जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल है। मामले में अब पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत चोरी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

read more : Chocolate Day Whatsapp Status: चॉकलेट डे पर वाट्सअप पर रखें ये स्टेटस, वेलेंटाइन डे से पहले खुद आकर I Love You बोलेगी प्रेमिका

Jabalpur Latest Crime News :  एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुहजनी गांव के रहने वाले धनीराम राम दाहिया के घर के बाहर बकरियां बंधी थीं जिसे चुराने के लिए स्कॉर्पियो में सवार होकर तीन युवक आए और बकरियों को स्कॉर्पियो में भरकर ले जाने के दौरान धनीराम और उसके लड़कों ने देख लिया। स्कॉर्पियो कार समेत चोर पहले मुरैठ गांव की तरफ भागे जिसपर धनीराम के लड़के ने अपने साथियों को फोन कर सड़क पर ट्रक खड़ा करवा दिया जिसके बाद वे वापिस फिर सुहजनी गांव की तरफ लौटे और उन्हें रोकने के लिए धनीराम और उसके बेटों ने सड़क के किनारे रखा हुआ हुआ तेल का टैंकर सड़क पर रख दिया जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार चोरों ने टैंकर में टक्कर मारते हुए धनीराम और उसके दो बेटों को कुचल दिया और स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गए।

 

आनन फानन में पिता और दोनों बेटों को इलाज के लिए मझौली स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां धनीराम और उसके बड़े बेटे सोनेलाल की मौत हो गई जबकि छोटे बेटे राज दाहिया की हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेते हुए कार नंबर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे