Reported By: Dharam Goutam
,Satna Crime News
Jabalpur News : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के पड़ाव स्थित घर में महिला की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। महिला के सिर में गंभीर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। 8 साल पहले पति की मौत के बाद से 45 वर्षीय अल्का केशरवानी अपने घर में अकेली रहती थी और सिलाई का काम करके अपना जीवन यापन करती थी।
Jabalpur News : महिला की मौत को जानकारी तब लगी जब पड़ोस की रहने वाली एक महिला अल्का केशरवानी के घर पहुंची तो देखा कि अल्का की रक्तरंजिश लाश कमरे में पड़ी हुई है। मामले की जानकारी लगते ही पनागर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति साफ होगी फिलहाल पुलिस लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।