Archana Tiwari Katni News: मिल गई अर्चना तिवारी! मुंहबोले भाई से हुई फोन पर बात, जानिए कैसी और किस हालत में है…
Archana Tiwari Katni News: मिल गई अर्चना तिवारी! मुंहबोले भाई से हुई फोन पर बात, जानिए कैसी और किस हालत में है...
Archana Tiwari Katni News: मिल गई अर्चना तिवारी! मुंहबोले भाई से हुई फोन पर बात / Image Source: IBC24 Customized
- लापता अर्चना तिवारी मिली
- परिवार को मिली राहत
- मानव तस्करी की आशंका
कटनी: Archana Tiwari Katni News पिछले करीब 10 दिनों से लापता अर्चना तिवारी का आखिरकार पता चल ही गया। बताया जा रहा है कि अर्चना ने अपने भाई दिव्यांशु मिश्रा को फोन किया था और दोनों के बीच बात हुई है। इस बात की जानकारी खुद अर्चना के मुंहबोले भाई दिव्यांशु मिश्रा ने दी है। बताया जा रहा है कि अर्चना ने खुद के कुशल होने की जानकारी दी है। वहीं, इससे पहले अर्चना के बड़े पिता प्रकाश तिवारी बाबू ने कहा है कि पुलिस की मेहनत जल्द रंग लाएगी और बहुत जल्द अर्चना का सुराग मिल जाएगा।
Archana Tiwari Katni News बता दें कि कल ही प्रकाश तिवारी ‘बाबू’ ने इस पूरे मामले को मानव तस्करी से जोड़कर जांच करने और इसे सीबीआई को सौंपने की मांग की थी। वहीं अर्चना के चाचा ने भी दावा किया है कि आने वाले तीन से चार दिनों में अर्चना का पता चल जाएगा।इस बीच अर्चना का पूरा परिवार उसकी सलामती की दुआ कर रहा है और यहाँ तक कि ज्योतिषियों से भी राय-मशविरा लिया जा रहा है। अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी।
गौरतलब है कि अर्चना रक्षाबंधन त्योहार के चलते 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में बैठी थी लेकिन वह नर्मदापुरम से अचानक गायब हो गई थी जिसका आज दिनांक तक कोई सुराग नहीं मिला है। अर्चना तिवारी के परिजनों ने वर्तमान में कहा है कि बहुत जल्द अर्चना का पता चल जाएगा उन्हें आशा की किरण जगी है।अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच और आने वाले दिनों की खबर पर टिकी हुई हैं, जिससे अर्चना की तलाश का यह सिलसिला खत्म हो सके।

Facebook



