MP News: परीक्षा केंद्र में शिक्षकों के सामने ही खुलेआम नकल कर रहे बच्चे, वीडियो हुआ वायरल
Children openly copying in front of teachers in the examination center
कटनी। जिले के शासकीय कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्राओं को शिक्षको द्वारा नकल कई जा रही है और यह वीडियो जिले के शासकीय तिलक कॉलेज का बताया जा रहा है और इस वीडियो की बनाने वाले खुद छात्राए है। वायरल इस वीडियो ibc24 पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की शिक्षा के मंदिर में परीक्षा के वक्त मानो सभी छात्राए परिक्षा देने नही बल्कि मस्ती करती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है की सभी शासकीय का यहां सेंटर बनाया गया है और यहां बीए बीकॉम बीएसी 1st ईयर के atkt की परीक्षा थी, जिस दौरान धड़ल्ले से नकल की जा रही थी। इस वायरल वीडियो की ibc 24 पुष्टि नहीं करता है।

Facebook



