Posters of 'Modi Hatao Desh Bachao' pasted all over the pillars of the bus stand
कटनी। जिले के प्रियदर्शनी बस स्टैंड के पूरे पिलारों और चारो तरफ की दीवारों पर मोदी हटाओ देश बचाव के पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है और इसकी चर्चा पूरे शहर में है। बस स्टैड में मौजूद कुछ यात्रियों का कहना है कि जिसने भी यह पोस्टर लगाया है उसका तो पता नहीं, लेकिन हकीकत यही है देश का हर वक्त बड़ रही महंगाई से जूझ रहा है और परेशान है।
बस स्टैड में लगे पोस्टरों को सूचना धीरे-धीरे आग की तरह पूरे शहर में फेल गई है, लेकिन शहर के भाजपा के नेता है की इसकी सूचना पाकर भी इन पोस्टरों को क्यों नहीं हटवा रही है समझ के परे है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें