Gyaneshwar Patil Statement
प्रतीक मिश्रा, खंडवा।
Gyaneshwar Patil Statement: मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का भगवान राम को लेकर बयान सामने आया है। जिसमें सांसद पाटिल ने कहा है, कि “भगवान राम केवल भारतीय जनता पार्टी के नहीं है। भगवान राम उन सभी के हैं, जो सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं।” सांसद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस तो भगवान राम को हमेशा काल्पनिक बताती रही है। बोलती है, राम कभी थे ही नहीं। रामसेतु कभी था ही नहीं। इसलिए हम कह रहे हैं, कि जिनकी भी सनातन धर्म में आस्था है। वो लोग आए और भगवान राम से आशीर्वाद लेकर अपने जीवन का उद्धार करें।”
Gyaneshwar Patil Statement: वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मणिपुर से मुंबई तक निकलने वाली यात्रा पर बीजेपी सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी ने जहां-जहां यात्रा निकाली उनकी यात्रा का क्या असर हुआ है, आपने भी देखा है। हम तो चाहते हैं,कि वो रोज़ यात्रा निकालते रहे। जितनी यात्राएं वो निकालेंगे, उतनी भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी।”