Khandwa News: मस्ती करते-करते नर्मदा नदी में नहा रहे थे 6 दोस्त… फिर अचानक हुआ खौफनाक हादसा, LIVE VIDEO देख कांप उठेगी रूह

Khandwa News: मस्ती करते-करते नर्मदा नदी में नहा रहे थे 6 दोस्त... फिर अचानक हुआ खौफनाक हादसा, LIVE VIDEO देख कांप उठेगी रूह

  • Reported By: Prateek Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 01:54 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 01:55 PM IST

Khanda News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • वीडियो में कैद हुआ खौफनाक हादसा
  • नर्मदा में दो युवकों की डूबकर मौत
  • मस्ती करते-करते दो दोस्त डूबे

खंडवा: Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान के दौरान छह युवकों में से दो युवकों के डूबने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सभी युवक नर्मदा में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन अचानक दो युवक गहरे पानी में चले जाते हैं और डूब जाते हैं।

मस्ती करते-करते दो दोस्त डूबे (Narmada Bath Accident)

Khandwa News: जानकारी के अनुसार तीन दिन की खोज के बाद दोनों युवकों की लाश बरामद की गई। मृतकों की पहचान आकाश और तुषार के रूप में हुई है। बता दें कि ये सभी युवक उत्तर प्रदेश के मथुरा से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए आए थे। मंगलवार को नर्मदा स्नान के दौरान एक दोस्त चट्टानों के पास चला गया जिसे बचाने के लिए दूसरा दोस्त भी पानी में दौड़ा। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। अब युवकों का नर्मदा में मस्ती करते हुए यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें

"ओंकारेश्वर नर्मदा स्नान हादसा में कितने युवक डूबे?"

हादसे में कुल दो युवक डूब गए।

"ओंकारेश्वर नर्मदा स्नान हादसा किस जिले में हुआ?"

यह हादसा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुआ।

"ओंकारेश्वर नर्मदा स्नान हादसा का वायरल वीडियो कहां देखा जा रहा है?"

इसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।