Khandwa Well Rescue Operation: खंडवा कुंआ हादसे की बड़ी वहज आई सामने, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, गणगौर विसर्जन के लिए सफाई करने उतरे थे ग्रामीण

खंडवा कुंआ हादसे की बड़ी वहज आई सामने....Khandwa Well Rescue Operation: A big reason for the Khandwa well accident came to the fore

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 09:33 AM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 11:44 AM IST

Khandwa Well Rescue Operation | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • खंडवा कुंआ हादसे की बड़ी वहज आई सामने,
  • खंडवा में कुएं में जहरीली गैस से 8 की मौत,
  • गणगौर विसर्जन के लिए सफाई करने उतरे थे ग्रामीण,

खंडवा: Khandwa Well Rescue Operation: जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में गुरुवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में 8 लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब गणगौर विसर्जन के मद्देनज़र एक कुएं की सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान कुएं में जहरीली गैस भरने से दम घुटने के कारण सभी की मौत हो गई।

Read More: Summer Special Trains 2025: गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे का खास गिफ्ट, इन शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

कैसे हुआ हादसा

Khandwa Well Rescue Operation: गांव निवासी अर्जुन (35) पिता गोविंद पटेल, कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे थे। कुएं के भीतर जहरीली गैस होने की जानकारी न होने से अर्जुन गैस की चपेट में आ गए और बेहोश होकर कुएं में गिर गए। उन्हें बचाने के लिए एक के बाद एक 7 ग्रामीण और नीचे उतरे, लेकिन सभी दम घुटने से दलदल में फंसकर जान गंवा बैठे।

Read More: Manoj Kumar Blockbuster Film: मनोज कुमार को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए बेचना पड़ा था बंगला, मूवी ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

मौके पर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Khandwa Well Rescue Operation: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ (State Disaster Emergency Response Force) की 15 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 8 शव कुएं से बाहर निकाले गए।

Read More:  Waqf Amendment Bill Passed In Rajya Sabha: देर रात राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें पक्ष-विपक्ष में पड़े कितने वोट

मृतकों की पहचान

  1. राकेश (21) पिता हरी पटेल
  2. वासुदेव (40) पिता आसाराम पटेल
  3. अर्जुन (35) पिता गोविंद पटेल
  4. गजानंद (35) पिता गोपाल पटेल
  5. मोहन (48) पिता मंसाराम पटेल
  6. अजय (25) पिता मोहन पटेल
  7. शरण (40) पिता सुखराम पटेल
  8. अनिल (28) पिता आत्माराम पटेल

Read More:  Shikhar Khel Award Announced: प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, लाइफटाइम अचीवमेंट समेत 27 अवॉर्डी के नाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता

Khandwa Well Rescue Operation: प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए छैगांवमाखन के अस्पताल भेजा गया है और शुक्रवार को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यह हादसा कब और कहां हुआ?

यह हादसा गुरुवार शाम को कोंडावत गांव (छैगांवमाखन क्षेत्र, खंडवा जिला) में हुआ, जब ग्रामीण गणगौर विसर्जन की तैयारी कर रहे थे।

हादसे की मुख्य वजह क्या थी?

मुख्य वजह कुएं के अंदर जहरीली गैस का रिसाव थी, जिससे दम घुटने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई।

कितने लोगों की मौत हुई और उनकी पहचान क्या है?

हादसे में 8 ग्रामीणों की मौत हुई है, जिनमें अर्जुन, वासुदेव, गजानंद, मोहन, अजय, शरण, राकेश और अनिल शामिल हैं।

प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?

प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, प्रशासन और SDERF ने सक्रिय भूमिका निभाई।

आगे की सुरक्षा के लिए क्या सुझाव दिए जा रहे हैं?

विशेषज्ञों का कहना है कि कुओं की सफाई जैसे जोखिम भरे कार्यों से पहले गैस डिटेक्शन और वेंटिलेशन व्यवस्था अनिवार्य होनी चाहिए। साथ ही प्रशिक्षित कर्मचारियों की निगरानी में ही ऐसे काम किए जाने चाहिए।

ताजा खबर