Reported By: Prateek Mishra
,खंडवा : Religious Conversion Video In Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के को जबरन इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि उसकी मां और सौतेले पिता ने उसे बंधक बनाकर जंजीरों में कैद कर रखा और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।
Religious Conversion Video In Khandwa: पीड़ित लड़के ने किसी तरह अपनी मां के मोबाइल से एक वीडियो बनाकर पुलिस और हिंदू संगठनों को भेज दिया। इस वीडियो में उसने अपने पैरों में पड़ी बेड़ियों को दिखाया और मदद की गुहार लगाई। वीडियो वायरल होते ही मोघट थाना पुलिस हरकत में आई और हिंदू संगठनों की सहायता से लड़के को मुक्त कराया।
Religious Conversion Video In Khandwa: लड़के की मां रानी ने 10 साल पहले अपने पहले पति की मृत्यु के बाद रऊफ नाम के व्यक्ति से निकाह कर लिया था। शादी के बाद उसने अपने दोनों बच्चों को अपने मायके में छोड़ दिया और इस्लाम धर्म अपना लिया। जब लड़का 17 साल का हुआ, तो उसकी मां ने उससे संपर्क बढ़ाया और एक दिन धोखे से अपने पास बुला लिया। लड़के के आने के बाद उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया।
जब उसने मना किया, तो उसे जंजीरों से बांधकर तीन दिनों तक कमरे में कैद कर दिया गया।
Religious Conversion Video In Khandwa: वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा। जब पुलिस वहां पहुंची, तो उसने देखा कि नाबालिग को सच में जंजीरों से बांधकर रखा गया था। पुलिस ने उसे मुक्त कराकर थाने ले गई और बयान दर्ज किए। पीड़ित लड़के के बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी मां रानी और सौतेले पिता रऊफ के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।