Religious Conversion Video In Khandwa: Mother and stepfather

Religious Conversion Video In Khandwa: मां और सौतेले पिता बना बेटे का दुश्मन, जंजीरों से बांधकर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, पुलिस भी देखकर रह गई दंग, नाबालिग ने वीडियो बनाकर सुनाई आपबीती!

मां और सौतेले पिता बना बेटे का दुश्मन...Religious Conversion Video In Khandwa: Mother and stepfather became enemies of the son

Edited By :   |  

Reported By: Prateek Mishra

Modified Date: March 5, 2025 / 01:33 PM IST
,
Published Date: March 5, 2025 1:29 pm IST

खंडवा : Religious Conversion Video In Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के को जबरन इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि उसकी मां और सौतेले पिता ने उसे बंधक बनाकर जंजीरों में कैद कर रखा और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।

Read More : MP CG IT Raid News: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आईटी की दबिश, इन 10 ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, जांच में मिले कई अहम सबूत

कैसे हुआ खुलासा?

Religious Conversion Video In Khandwa: पीड़ित लड़के ने किसी तरह अपनी मां के मोबाइल से एक वीडियो बनाकर पुलिस और हिंदू संगठनों को भेज दिया। इस वीडियो में उसने अपने पैरों में पड़ी बेड़ियों को दिखाया और मदद की गुहार लगाई। वीडियो वायरल होते ही मोघट थाना पुलिस हरकत में आई और हिंदू संगठनों की सहायता से लड़के को मुक्त कराया।

Read More : Gaurav Tourist Train In MP: तीर्थयात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, गौरव पर्यटक ट्रेन से इन तीर्थस्थानों का कर सकेंगे दर्शन, जानें बुकिंग, रूट और किराया

कैसे रखा गया बंधक?

Religious Conversion Video In Khandwa: लड़के की मां रानी ने 10 साल पहले अपने पहले पति की मृत्यु के बाद रऊफ नाम के व्यक्ति से निकाह कर लिया था। शादी के बाद उसने अपने दोनों बच्चों को अपने मायके में छोड़ दिया और इस्लाम धर्म अपना लिया। जब लड़का 17 साल का हुआ, तो उसकी मां ने उससे संपर्क बढ़ाया और एक दिन धोखे से अपने पास बुला लिया। लड़के के आने के बाद उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया।
जब उसने मना किया, तो उसे जंजीरों से बांधकर तीन दिनों तक कमरे में कैद कर दिया गया।

Read More : Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ के अधिकारी का कारनामा, अपनी पत्नी के नाम पर निकाल लिया सरकारी पैसा, अब विधानसभा तक पहुंच गई बात

मां और सौतेले पिता पर केस दर्ज

Religious Conversion Video In Khandwa: वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा। जब पुलिस वहां पहुंची, तो उसने देखा कि नाबालिग को सच में जंजीरों से बांधकर रखा गया था। पुलिस ने उसे मुक्त कराकर थाने ले गई और बयान दर्ज किए। पीड़ित लड़के के बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी मां रानी और सौतेले पिता रऊफ के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

"नाबालिग का धर्म परिवर्तन" करवाने का क्या यह पहला मामला है?

नहीं, भारत में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां दबाव या धोखे से धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जाती है।

"धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून" क्या कहता है?

मध्य प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू है, जिसके तहत दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराना अपराध है।

"खंडवा में नाबालिग के केस" में आरोपियों को क्या सजा हो सकती है?

यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोपियों को कठोर सजा हो सकती है।

"बच्चों के अधिकार" क्या हैं अगर उनके माता-पिता जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहें?

बच्चों को अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता है, और जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

"इस तरह के मामलों की सूचना" कहां दें?

अगर किसी को जबरन धर्म परिवर्तन के मामले की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस, स्थानीय प्रशासन या मानवाधिकार संगठनों को सूचित करें।