Former Leader of Opposition Dharamlal Kaushik on Manifesto
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस टिकट देने जिला और ब्लॉक से आवेदन लेगी। इस मामले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी का काम अच्छा है तो जिले में CM क्यों जा रहे हैं..? 71 विधायकों को टिकट देने की घोषणा कर देना चाहिए तब पता चलेगा विधायकों ने क्षेत्र के लिए कितना काम किया है।
इधर पूर्व CM डॉ. रमन सिंह को कांग्रेस घोषणापत्र सौंपेने वाली है। इस मामले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कांग्रेस रमन सिंह को नहीं TS सिंहदेव को घोषणापत्र सौंपे। कौशिक ने कहा कि क्रियान्वयन समिति में भी TS सिंहदेव को नहीं रखा गया। TS सिंहदेव को ही नहीं पता कितने वादे पूरे हुए हैं। कौशिक ने कहा कि CM, मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष अलग-अलग बयान देते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें