Khargone News: साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता, गुम व चोरी हुए इतने लाख के मोबाइल फोन किए बरामद, फोन वापस पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

Khargone News: साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता, गुम व चोरी हुए इतने लाख के मोबाइल फोन किए बरामद, फोन वापस पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

  • Reported By: Shashikant Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 8, 2023 / 02:03 PM IST,
    Updated On - December 8, 2023 / 02:03 PM IST

 खरगोन। Khargone News: खरगोन में एसपी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। साइबर सेल पूरे खरगोन जिले में लोगों के गुम और चोरी हुए कुल 111 महंगे मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। जिसके बाद आज पुलिस कंट्रोल रूम में सभी 111 मोबाइल धारकों को एसपी धर्मवीर सिंह ने मोबाइल वापस किए तो गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर लोगों और छात्र-छात्राओ के चेहरों पर खुशी देखी गई। अपने मोबाइल वापस लेने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में भीड़ लगी रही है। यह सभी महंगे मोबाइल जिले भर से गुम और चोरी हुए थे। इस दौरान मोबाइल चोरी करने वाले 6 आरोपियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है

Read More: Janjgir News: भारी पड़ गया मेन रोड पर चक्काजाम करना, 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया FIR दर्ज, जाने क्या है मामला 

Khargone News: खरगोन साइबर सेल को मिली सफलता पर एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि सायबर सेल में हमारे द्वारा मिसिंग मोबाइल के लिए अलग से एक सेक्शन स्थापित किया गया है। सायबर सेल की टेक्निकल टीम द्वारा कुल 111 मोबाइल जब्त कर उनके धारकों को वापस किए गए है। जिनकी कीमत करीब 15 लाख रूप है। आज मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। पुलिस ने चोरी करने वाले छः आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं मोबाईल पाने वाली एक कॉलेज की छात्रा का कहना है की परीक्षा के दौरान उसका मोबाइल कॉलेज से गुम हो गया था। आज मुझे मेरा खोया हुआ मोबाइल वापस मिल गया है। मुझे बहुत खुशी मिल रही है। पुलिस और साइबर सेल को भी में धन्यवाद देती हूं जिनकी बदौलत मुझे मोबाइल मिला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp