Khargon Bus Accident Update: एक और सवारी ने तोड़ा दम, मरने वाली की संख्या पहुंची 23, जिन्दा हैं बस का ड्राइवर

मिली जानकारी के मुताबिक, बस एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की थी, जिसका नंबर एमपी 10 पी 7755 है।

  •  
  • Publish Date - May 9, 2023 / 04:18 PM IST,
    Updated On - May 9, 2023 / 04:18 PM IST

Khargone bus accident update

Khargon Bus Accident Update: मध्य्प्रदेश के खरगोन जिले में सामने आये दर्दनाक बस हादसे में बस में सवार एक और सवारी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया हैं। इस तरह इस बस त्रासदी में मरने वाली की संख्या 23 तक जा पहुंची हैं। इसकी पुष्टि इंदौर रेंज के आई जी राकेश गुप्ता ने की हैं। वे खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

अरनपुर ब्लास्ट मामले में फिर मिली कामयाबी, 2 और नक्सली हिरासत में, अब तक 9 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बस का ड्राइवर जीवित हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं। ड्राइवर भी इस हादसे में गंभीर तौर पर जख्मी हुआ हैं, जिसका उपचार किया जा रहा हैं। अभी तक जो जानकारी मिली हैं उसके अनुसार 11 घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया हैं। इनमे से कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई हैं। वही शेष घायलों का उपचार खरगोन जिले के अस्पताल में चल रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, हाई कोर्ट के बाहर से रेंजर्स ने दबोचा

Khargon Bus Accident Update: बता दे की आज सुबह करीब 8:30 बजे खरगोन जिले के श्रीखंडी गांव से इंदौर जा रही बस दंसगा और डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे जा गिरी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, बस एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की थी, जिसका नंबर एमपी 10 पी 7755 है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी, कलेक्टर और विधायक मौके पर पहुंचे थे। हादसे के बाद करीब डेढ़ दर्जन यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक