Khargone Cyber Crime: बेटी की चीख-पुकार सुन उड़े पिता के होश, एक झटके में लगा हजारों का चूना, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Khargone Cyber Crime: बेटी की चीख-पुकार सुन उड़े पिता के होश, एक झटके में लगा हजारों का चूना, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

 खरगोन। Khargone Cyber Crime: खरगोन में साइबर क्राइम का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आर्टिफिशल इंटेलिजेंस(AI) के माध्यम से वाइस क्लोन के जरिए खरगोन के एक पेट्रोल पंप संचालक श्याम भंडारी को उसकी इन्दौर में पढ़ रही बेटी को एक गंभीर मामले में दो सहलियों के साथ सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने का डर बताते हुए धमकाया गया। वहीं इस मामले को रफा-दफा करने के नाम पर रूपए भी मांगे गए। इस दौरान व्यापार से जुड़ा पूरा प्रतिष्ठित परिवार डरा हुआ है। खास बात यह है की साइबर क्राइम के नाम पर शातिर बदमाशों ने इस दौरान बेटी की माता ममता और पिता श्याम भंडारी दोनों से करीब ढाई घन्टे तक व्हाट्सएप कालिंग पर बात की।

Bemetara News: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से चना और सब्जी की फसल खराब, किसानों के माथे में दिखी चिंता की लकीरें 

CBI के नाम पर की पैसों की मांग

यही नहीं इस दौरान वाइस कॉल के जरिये बेटी की चिखने की आवाज भी सुना दी। बेटी का मोबाइल बंद आने पर परिवार ने 50 हजार रूपये ऑन लाइन ट्रांसफर भी कर दिए। लेकिन बदमाश यहीं नहीं रूके उन्होंने सीबीआई के नाम पर और भी पैसे मांगते रहे। लेकिन दोबारा पैसा मांगने से भंडारी परिवार को धोखाधडी की आशंका हुई। रूपये नहीं डाले और रिश्तेदारो को हॉस्टल भेजकर बेटी की जानकारी लेने भेजा गया। जिसके बाद इस सायबर क्राइम का खुलासा हुआ।

IT Raid TMC Leader House: लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी नेता की बढ़ी मुश्किलें, आवास पर आईटी ने मारा छापा 

Khargone Cyber Crime: अब भंडारी परिवार के द्वारा इन्दौर क्राइम ब्रांच को की गई शिकायत के बाद इन्दौर क्राइम पुलिस हरकत में आ गई है। जिसके बाद वाइस कॉल के माध्यम से पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर इस गंभीर मामले के बाद परिजन और रिश्तेदार लोगों से अपील कर रहे हैं कि बढ़ते हुए साइबर क्राइम से अब सतर्क रहे। वाइस कॉल के मामले से समाज में चिंता बढ़ गई है। बिना कन्फर्म किए कोई पैसा ऑन लाइन ट्रांसफर न करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp